IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की 18 खिलाड़ी का नाम ऐलान हो चुका है. टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रेक्टिस चल रही है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 नवम्बर को पर्थ में खेला जाना है. इस बीच भारतीय टीम में मौजूद इंडिया ए के कुछ खिलाड़ी भी इस मैच में हिस्सा ले रहे है. बता दें, पर्थ स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच पर पहला मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए भारतीय टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. गंभीर हर हाल में पहला मैच जीत कर जबरदस्त शुरुआत करना चाहेंगे. भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS) में रोहित की गैर मौजूदगी में प्लेइंग इलेवन लगभग फाइनल हो चुका है.
IND vs AUS पहले टेस्ट में शमी की वापसी, सिराज बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. करीब एक साल बाद मैदान में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने रणजी में जबरदस्त प्रदर्शन किये है पहले ही मैच में 4 विकेट झटके. ऐसे में BCCI अभी उनको एक अमुक दे सकती है पहला टेस्ट शुरु होने में अभी भी 7 दिन बाकी है 16 को रणजी का पहला मैच खेलकर वह ऑस्ट्रेलिया में प्रेक्टिस भी कर सकते है. इसलिए IND vs AUS के पहले टेस्ट में शमी सिराज की जगह खेलते नजर आ सकते है. वह जसप्रीत बुमराह के साथ जुड़ सकते है. भारतीय टीम के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी होगी. पर्थ जैसे तेज उछाल वाले पिच पर शमी, बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना तय लगा रहा है.
यशस्वी-ध्रुव जुरेल ओपनर
रोहित का पहले टेस्ट से (IND vs AUS) बाहर होने पर अब गंभीर के लिए ओपनिंग जोड़ी बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. बैकअप के लिए गए अभिमन्यु फ्लॉप हो चुके है. केएल राहुल का फॉर्म नजर नही आ रहा है. ऐसे में भारत के लिए कोच ऑस्ट्रेलिया को चौका सकते है और यशस्वी के साथ ध्रुव जुरेल ओपनिंग करा सकते है. ध्रुव जुरेल में विराट जैसा डिफेंस स्किल भी नजर आया है ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुन्दरमोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा