IND vs AUS TEAM INDIA

भारतीय टीम (Team India) इस समय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) नही पहुंचे हैं, ऐसे में वो पहला टेस्ट खेलेंगे या नही ये अभी तक कन्फर्म नही हो पाया है. वहीं टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है. भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोटिल हो गये हैं.

अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कोई ऑफिसियल अपडेट नही आया है कि ये कब तक फिट होंगे और मैदान पर वापसी करेंगे. ऐसे में बात करते हैं  पहले टेट मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11 के बारे में.

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु इश्वरन कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर परिवारिक कारणों के कारण ऑस्ट्रेलिया नही पहुंच पाते हैं, तो उनकी जगह अभिमन्यु इश्वरन पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं यशस्वी जायसवाल दूसरे ओपनर के रूप में टीम इंडिया में शामिल होंगे. यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहतर रहा है. ऐसे में उनसे ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

वहीं दूसरे ओपनर अभिमन्यु इश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है, लेकिन अभी हाल ही में 2 अनऑफिसियल टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया गये थे, लेकिन वहां बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा मौजूद नही रहे तो अभिमन्यु इश्वरन ही पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे.

IND vs AUS: केएल राहुल और सरफराज खान हैं चोटिल, ध्रुव जुरेल करेंगे रिप्लेस

केएल राहुल और सरफराज खान चोटिल हैं और इसी वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं, अगर ऐसा होता है, तो सरफराज खान और केएल राहुल की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. वहीं इसके साथ ही नीतीश राणा को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में टीम इंडिया सिर्फ 1 स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतर सकती है, ऐसे में भारत को इस दौरे पर तेज गेंदबाजी आलराउंडर की जरूरत होगी, ऐसे में नीतीश राणा को डेब्यू देना भारत की मजबूरी है. भारत के कोच गौतम गंभीर भी ये बात प्रेस कांफ्रेंस में बोल चुके हैं.

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: IND vs AUS: शमी की वापसी, सिराज बाहर, गंभीर ने चली चाल, यशस्वी-ध्रुव ओपनर, पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की 11 खिलाड़ी फाइनल