IND vs AUS: भारतीय टीम पिछले लम्बे समय से WTC पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. भारतीय टीम को टी20 विश्वकप के बाद नए कोच गौतम गंभीर मिले इसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. श्रीलंका से ODI सीरीज हारी, फिर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में घर में भारत के इतिहास में पहली बार क्लीनस्वीप होना पड़ा. अब गौतम गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बड़ा परीक्षा साबित होगा. जिसमे गंभीर को यह सीरीज ऐसे जीतनी होगी जिससे WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम फाइट में रहे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैच की सीरीज होगी जिसमे भारत 4-0 से जीतना है.
IND vs AUS के इस सीरीज का पहला मैच 22 नवम्बर को पहला टेस्ट मैच खेलना है दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसबर तीसरा टेस्ट 14, चौथा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर और पांचवा टेस्ट मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा.
IND vs AUS में केएल राहुल-अभिमन्यु, नितीश रेड्डी बाहर
भारतीय टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. लेकिन गंभीर जरुर चिंतित होंगे क्योकि यह वही टीम है जिसे न्यूजीलैंड ने जल्द ही भारत में सूपड़ा साफ़ किया. अब भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंडिया ए से जोड़ा गया ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए इन खिलाड़ी अच्छे से प्रेक्टिस हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजी ने इन बल्लेबाजी की कलई खोल दी है. इसमें केएल राहुल दोनों पारी में फ्लॉप हुए, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी भी फ्लॉप हो चुके है. दो मैच की चार पारी में एक भी बेहतरीन पारी नहीं खेल सके नतीजा इंडिया ए हारी ही साथ में इन खिलाड़ी के प्रदर्शन भी फ्लॉप है.
गंभीर को यह बात समझ में आ गयी अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की घातक टीम के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ी सख्त जरूरत है. ऐसे में बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी में बदलाव हो सकते है.
पुजारा-रहाणे की जोड़ी को मौका
इन खिलाड़ियों के फ्लॉप होने और गौतम गंभीर कुछ खिलाड़ियों का टीम में एंट्री करा सकते है. इनके भारतीय टीम के भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा को मौका दे सकते है. पुजारा का योगदान भारत के ऐतिहासिक जीत में हमेशा से रहा है. बता दें 2021 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में भारत जब 1-1 से बराबरी पर था और फाइनल मैच में भारत के लिए दिवार बन के खड़े हो गए थे उनकी बल्लेबाजी दोनों पारी में स्पेशल टेस्ट वाली थी.
ऐसे में गंभीर को यह सीरीज बचाने के लिए पुजारा को टीम में लाना होगा, वही उनकी जोड़ी अजिंक्य रहाणे जो स्पेशलिस्ट टेस्ट के लिए जाने जाते है BGT में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके है ऐसे इन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. वही नितीश रेड्डी की जगह एक बार फिर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, हर्षित राणा