ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: नितीश रेड्डी, हर्षित राणा की छुट्टी, श्रेयस अय्यर-शार्दुल-शमी को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वही ऐलान होने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज भारतीय टीम हार गयी. भारतीय टीम कोच गौतम गंभीर के लिए अब मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है. अब वही टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना होगी. इस टीम के चयन को लेकर विवाद हो चुका है. कुछ खिलाड़ियों के चयन पर प्रश्नचिन्ह लग चुके है. भारतीय टीम के कोच, चयनकर्ता, कप्तान और BCCI अधिकारी समेत लगभग 6 घंटे की मीटिंग हुई. टीम के चयन पर चिंता जताई गयी. ऐसे में IND vs AUS सीरीज में  भारतीय टीम में बदलाव किये जा सकते है.

IND vs AUS सीरीज में नितीश रेड्डी, हर्षित राणा पर असंतोष, होगी छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट में बड़ी खबर आ रही है. भारतीय टीम के कप्तान कोच चयनकर्ता और BCCI के बीच लंबी बैठक चली. BGT सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम चयन पर सवाल उठे. दरअसल नितीश रेड्डी इस बार आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किये. और उनका चयन भारतीय टीम उसके बाद टेस्ट के लिए किया गया, हर्षित राणा भी आईपीएल से खेल कर सीधे टीम इंडिया में एंट्री ले ली. इन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी के 10 मैच मुश्किल से खेले है और उनकी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है. अनुभव भी इन खिलाड़ियों का नहीं है. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.

श्रेयस अय्यर-शार्दुल को मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) में कुछ खिलाड़ी को अचानक एंट्री दिया जा सकता है. अभी रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में एंट्री मार सकते है. वह लगातार शतक फिर दोहरा शतक ठोक रहे है. उन्होंने मुंबई के तरफ से खेलते हुए पहले शतक ठोका दूसरे मैच में उन्होंने दोहरा शतक 100 के स्ट्राइक रेट से मारा है. श्रेयस को ने 202 गेंद में 200 रन मारा है. ऐसे में उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

नितीश रेड्डी के जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर का सबसे बड़ा नाम है वह पहली बार नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके है. इसलिए भारतीय टीम में उनकी एंट्री हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम ऐसी हो सकती

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकशदीप

ALSO READ:IND vs SA:संजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों से भीड़ गये सूर्यकुमार यादव, अकेले ही लगाई क्लास, बीच बचाव में उतरे अंपायर्स