IND vs AUS: भारतीय टीम ने Australia के साथ लंबे समय से कोई भी सीरीज नहीं खेली है। बीते वर्ष दिसंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था। जहां IND vs AUS बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। लेकिन इस साल भारतीय टीम Australia दौरे पर जाएगी। जहां दोनों देशों के बीच एक बार फिर से टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। हालांकि इस दौरे का आयोजन एशिया कप के बाद किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने 16 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है लेकिन इस बार टीम में एक या दो नहीं बल्कि कई सारे तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है।
IND vs AUS T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
मौजूदा समय में भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। ऐसे में IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में वही कप्तानी करते हुए नजर आएंगी। हालांकि टीम के उप कप्तान शुभमन इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं क्योंकि उन्हें लगातार कई टेस्ट और वनडे मुकाबले में भाग लेना है जिसकी वजह से उन्हें T20 टीम से रेस्ट दिया जा सकता है। शुभमन गिल की जगह टीम में यशस्वी जयसवाल को शामिल किए जाने पर बीसीसीआई लगातार विचार कर रही है।
IND vs AUS इन गेंदबाजों को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कई सारे गेंदबाजों को मौका दिया है। फास्ट पिच के लिए गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलेगा तो वही बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सिलेक्टर्स ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 6 गेंदबाजों को टीम का हिस्सा बनाया है।
जिसमें उमरान मलिक से लेकर मयंक यादव तक का नाम टीम में शामिल है तो वही इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हर्षित राणा प्रसिद्ध कृष्णा जसप्रीत बुमराह अर्शदीप जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दे कि इन सभी खिलाड़ियों के पास अच्छी खासी रफ्तार मौजूद है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में दिखाई दे सकती है
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल
पहला टी20 29 अक्टूबर, 2025 मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर, 2025 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा टी20 2 नवंबर, 2025 बेलरीव ओवल, होबार्ट
चौथा टी20 6 नवंबर, 2025 गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 8 नवंबर, 2025 द गाबा, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजूू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मयंक यादव, उमरान मलिक हर्षित राणा, प्रसद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह