IND vs AUS ROHIT SHARMA STATS

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सुपर 8 का अंतिम मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 92 रन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या एवं शिवम दुबे की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए.

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत (IND vs AUS) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही. पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में गिरा, इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया, लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने मैच को 24 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी.

आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के इस मैच में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड टूटे.

1.मैक्सवेल और कुलदीप यादव टी20 मैचों में अब तक 8 मैचों में आमने सामने आए हैं, जिनमे कुलदीप ने उन्हें 5 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. हालांकि मैक्सवेल ने कुलदीप के सामने 49 गेंदों में 16 की औसत से 81 रन जरुर बनाए हैं. कुलदीप यादव के सामने मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 165.30 का रहा है.

2. जसप्रीत बुमराह का ये टी20 विश्व कप 2024 में दूसरा सबसे महंगा ओवर है. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 14 रन दिए, इससे पहले बुमराह ने अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में 14 रन दिए थे.

3. भारतीय टीम IND vs AUS ने आज के मैच में 15 छक्के लगाए, जो इस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया द्वारा सबसे अधिक छक्के हैं, इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 छक्के लगाए थे.

4. ऑस्ट्रेलिया अगर आज का मैच IND vs AUS 15.3 ओवरों में जीत जाती तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती, जबकि भारत मुसीबत में होता.

5. टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर

218/4 बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
210/2 बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी 2021
205/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रास आइसलेट 2024
196/5 बनाम बांग्लादेश नॉर्थ साउंड 2024

6. टी20 विश्व कप में भारत (IND vs AUS) के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

101 सुरेश रैना बनाम साउथ अफ्रीका ग्रास आइसलेट 2010
92 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रास आइसलेट 2024
89* विराट कोहली बनाम वेस्ट इंडीज वानखेड़े 2016
82* विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2022
82* विराट कोहली बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 2022

7. टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर

98 क्रिस गेल बनाम भारत ब्रिजटाउन 2010
92 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रास आइसलेट 2024
88 क्रिस गेल बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 2009
85 केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया दुबई 2021

8. टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

92 बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रास आइसलेट 2024
79* बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
74 बनाम अफगानिस्तान अबु धाबी 20221
62* बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2014

9. टी20 विश्व कप के किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है, इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 7 छक्के लगाए थे, जिसमे 1 ओवर में 6 छक्के भी शामिल थे.

10. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

130 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड
130* रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
88 रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज
87 क्रिस गेल बनाम न्यूजीलैंड
86 शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका

11. आज मिचेल स्टार्क के ओवर में भारत (IND vs AUS) ने 29 रन बनाए जो अब तक उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 रन लुटाए थे.

12. विराट कोहली आज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 2024 में अब तक खेले 8 मैचों में ये तीसरा मौका है जब विराट कोहली 3 बार 0 पर आउट हुए हैं, 2024 से पहले विराट कोहली ने 107 पारियों में केवल 4 बार ही शून्य पर आउट हुए हैं.

13. टी20 में भारत की लगातार सबसे ज्यादा जीत

12 जीत, नवंबर 2021 से फरवरी 2022
10 जीत, दिसंबर 2023 से जून 2024*
9 जीत, जनवरी 2020 से दिसंबर 2020

14. बतौर कप्तान टी20 में सबसे अधिक जीत (सुपर ओवर की जीत को मिलाकर)

48 रोहित शर्मा (60 मैच)
48 बाबर आजम (85 मैच)
45 ब्रायन मसाब (60 मैच)
44 ओएन मॉर्गन (72 मैच)

15. टी20 विश्व कप के किसी एक मैच में सबसे अधिक छक्के

30 आयरलैंड बनाम नेट, सिल्हेट 2014
24 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ब्रिजटाउन 2010
24 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ग्रास आइसलेट 2024
22 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रास आइसलेट 2010
22 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वानखेड़े 2016

ALSO READ: रोहित शर्मा के इन 2 फैसलों से हारा हुआ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पक्की हुई टीम इंडिया की जगह, ऑस्ट्रेलिया का कटा विश्व कप से पत्ता!