IND VS AUS: भारतीय टीम को इस साल वनडे फॉर्मेट में भी कई सारी सीरीज में भाग लेना है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। आगामी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों ही देश के लिए IND VS AUS की यह सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारत को एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जिसके लिए बीसीसीआई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तान बन सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND VS AUS) जहां ऋतुराज टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर रहे हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी भी मैदान में दिखाई देगी।
रोहित शर्मा नहीं श्रेयस अय्यर टीम का कप्तान
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल IND VS AUS यह सीरीज भारत के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी ज्यादा अहम होने वाली है और काफी दिनों से अय्यर के वनडे टीम के कप्तान बनने की खबरें भी तेजी से आ रही है। अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है। उनकी कप्तानी में इस साल आईपीएल की टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था और बीते वर्ष कर की कप्तानी करते हुए अय्यर ने ट्रॉफी भी जीती थी।
वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों (IND VS AUS) की वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी संभव होती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि ऋतुराज काफी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। आईपीएल में भी ऋतुराज सीएसके टीम का हिस्सा है लेकिन इस साल चोटिल होने की वजह से ऋतुराज बीच आईपीएल में टीम से बाहर हो गए थे। जिसके बाद एक बार फिर बीसीसीआई इस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बन सकती है।
इस दिन मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़ेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से लेकर अब तक लिमिटेड ओवर की सीरीज नहीं खेली है। एशिया कप 20 साल आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम अपना पहला वनडे मुकाबले 19 अक्टूबर दूसरा वनडे मुकाबले 28 अक्टूबर और तीसरा वनडे मुकाबले 25 अक्टूबर को खेलेगी। यह सारे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मैदान में खेले जाएंगे हालांकि एशिया कप के बाद ही भारतीय टीम को यहां का दौरा करना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।