IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर, शमी, श्रेयस अय्यर को मौका, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर, शमी, श्रेयस अय्यर को मौका, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके है. लेकिन अभी पूरी टीम नहीं गयी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर मुख्य खिलाड़ी को भेजा गया है. वह टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अभी वही है. भारतीय टीम अभी दो-तीन दिन में सारी टीमें वहा पहुंच जायेगी. अभी मैच शुरू होने में काफी समय बचा हुआ. भारत का पर्थ में पहला मैच खेला जायेगा जो 22 नवम्बर को पहला मैच खेला जायेगा. इस मैच के कई सारी दुविधाए है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहला मुकाबले खेलेंगे या नहीं अभी इसकी संभावना कम है.

शार्दुल ठाकुर और शमी की इस वजह से हो सकती टीम इंडिया में एंट्री

रोहित दूसरा बच्चे के पिता बनने वाले है ऐसे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन वही टीम इंडिया के कप्तान कोच और चयनकर्ता के साथ BCCI की जबरदस्त मीटिंग भी चली. दरअसल, न्यूजीलैंड सीरीज के हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच की BCCI ने कड़े सवाल किये है. जिसके बाद टीम इंडिया में अब 18 सदस्यीय भारतीय टीम में बदलाव किया जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने अब सब कुछ बदल दिया है. चुकी यह टीम तब चुनी गयी जब अभी न्यूजीलैंड से सीरीज खेली जा रही थी. लेकिन सीरीज में जो बुरा हाल हुआ बल्लेबाजो का प्रदर्शन सीधे फ्लॉप हुआ ऐसे में BCCI ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खिलाड़ी की एंट्री करा सकती है.

एक नाम शार्दुल ठाकुर का है. शार्दुल एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है. वह टीम के साथ विदेशी पिच पर जमकर कोहराम मचाते है भारत के लिए रन भी बनाते है हलांकि उनकी जगह चुने गये  नितीश कुमार रेड्डी इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त फ्लॉप हुए . ठकुर इससे पहले बॉर्डर गावस्कर के गाबा के मैदान में जीत हासिल किया है.

बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर का नाम भी सबसे आगे आ रहा है. उन्होंने रणजी में लगातार 2 मैच में शतक फिर दोहरा शतक ठोका. इसके बाद भारतीय टीम के लिए दरवाजा खटखटा रहे है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तेज गेंदबाज चाहिए. जो स्विंग में माहिर हो. जसप्रीत बुमराह का साथ निभाने के लिए दोंनो छोर से मजबूत गेंदबाज और विकेटटेकर गेंदबाज होना चहिये. शमी इस काम में बहुत ही माहिर है. वह विकेट निकालना बखूबी जानते है. इसलिए एक या 2 मैच के बाद मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ALSO READ:RSA vs IND: अफ्रीका को जीताने के बाद भावुक हुए ट्रिस्टन स्टब्स कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच