IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर-पुजारा की एंट्री, शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल!
IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर-पुजारा की एंट्री, शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल!

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच के की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब शुरू होने ज्यादा समय नहीं रहा. भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेल रहा है. जिसमें भारतीय टीम की हालत खराब लग रही है. भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 10 या 11 नवम्बर को रवाना होने वाली है. उससे पहले ही टीम को सीरीज हारने से मनोबल गिरा हुआ है.

ऐसे में आखिरी मुकाबले में भारत को जीतना बेहद जरुरी है. WTC फाइनल के लिहाज से भी भारतीय टीम का जीतना जरुरी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया में  5 मैच की सीरीज खेलनी है जो लगभग डेढ़ महीने चलने वाला है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

IND vs AUS में ऑस्ट्रेलिया के सामने कमजोर दिख रही टीम इंडिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मैच ऑस्ट्रेलियन सरजमीं पर खेलनी है. मौजूदा भारतीय टीम अपने घर में ही बुरा हाल हुआ है. टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही है. ऐसे में भारतीय टीम के कोच को यह सीरीज हारने का डर जरुर हो गया है . ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलने के लिए भरतीय स्क्वाड में ऐसे बल्लेबाज नहीं दिख रहे है जो बहुत ही अनुभवी है. कोहली पिछले एक साल से टेस्ट में फ्लॉप चल रहे है. ऐसे में भारतीय टीम ना रोहित का बल्ला चल रहा इसलिए ऑस्ट्रेलिया युवा खिलाड़ी के भरोसे जाना टीम की हालत खराब कर सकता है.

ऐसे में कोच गंभीर को यह टेंशन सता रहा होगा किसी अनुभवी बल्लेबाज का होना भी जरुरी है. वही ओपनर के विकल्प में चुने गए अभिमन्यु ईश्वरन अभी इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में है वह उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है. इसलिए टीम में अब बड़ा बदलाव हो सकता है.

शार्दुल ठाकुर-पुजारा की एंट्री हो सकती है शमी का खेलना जरुरी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS) में कभी गाबा का घमंड टूटने की कहानी में भारत की ओर से उस समय भी रोहित का बल्ला नहीं चला था. तब ऑस्ट्रेलिया धर दार गेंदबाजी के सामने पुजारा दीवार बने के खड़े थे तो पंत जमकर कुटाई किये थे. अब टीम को फिर पुजारा की जरूरत महसूस हो रही. उन्होंने हल ही में रणजी खेलते हुए दोहरा शतक ठोका. वह विदेशी पिच पर खेलने के लिए स्पेशल टेस्ट प्लेयर है. ऐसे में उनका  अचानक टीम में एंट्री मिल सकती है वैसे ही जैसे वाशिंगटन को मिला.

ऑस्ट्रलियन पिच पर भारत को पेस ऑलराउंडर जरूरत है जिसमे नितीश रेड्डी को तो चुना गया है लेकिन वह कारगर साबित होंगे या नहीं वही शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया में झन्डा गाड़ चुके है. ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है. साथ बुमराह के लिए उपयुक्त पार्टनर मोहमद शमी ही हो सकते है. शमी और बुमराह की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में धमाल कर सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदले हुई 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ:IND vs NZ: सरफराज खान के लिए अंपायर से भिड़ गए कप्तान रोहित शर्मा, डेरिल मिचेल को भी हिटमैन ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल