IND vs AUS: शमी की एंट्री, देवदत्त बाहर, ऑस्ट्रेलिया आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए बदली हुई 19 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs AUS: शमी की एंट्री, देवदत्त बाहर, ऑस्ट्रेलिया आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए बदली हुई 19 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. पर्थ का टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. एडिलेड में भारतीय गेंदबाजी को जमकर पिटाई हुई. जिसके बाद अब भारतीय टीम हार के करीब पहुंच चुकी है. वही भारतीय टीम को अभी 3 टेस्ट मैच और खेलने है उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसके बाद आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए बदली हुई भारतीय टीम नजर आएगी. भारत को अब तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान में खेला जायेगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देवदत्त बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच म्मैच शुरू होने से पहले ही बड़ा बदलाव किया गया था. शुभमन गिल चोटिल और रोहित पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे तब देवदत्त पदिकल पर गंभीर ने भरोसा जता कर टीम इंडिया में एंट्री दिलाई यही नहीं प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया गया. जिसके बाद वही वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आये है. ऐसे में अब बाकी टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिलना नहीं है. उनको टीम से बाहर कर स्वदेश भेजा जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शमी की एंट्री

वही भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई. मोहम्मद शमी अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जल्द ही रवाना हो सकते है. शमी ने अपनी फिटनेस साबित कर चुके है. वह रणजी के बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रही है. इसी बीच मोहम्मद शमी की किट ऑस्ट्रेलिया भेजा जा चुका है.

वे ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं लेकिन इसमें खेल पाना मुश्किल है. लेकिन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए वे उपलब्ध रहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शमी की टीम इंडिया की किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना की जा चुकी है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का काम पूरा करेगा और फिर जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 19 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,  प्रिसिध कृष्णा, आकाश दीप, मोहम्मद शमी