IND vs AUS: रोहित-केएल ओपनर, यशस्वी-गिल की छुट्टी, 15 शतक ठोकने वाले की एंट्री, चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 11 खिलाड़ी के नाम तय

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम में सबसे बड़ा बदलाव कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्लेबाजी क्रम में देखने को मिलेगा. भारतीय कप्तान पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, ऐसे में केएल राहुल ने इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी और रन बनाए थे.

ऐसे में जब भारतीय कप्तान वापस लौटे तो उन्होंने पिछले 2 मैचों में 6वें नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी किया, इस दौरान उनके बल्ले से 3 पारियों में सिर्फ 19 रन ही निकले, ऐसे में भारतीय कप्तान चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं, तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

Team India की बल्लेबाजी में नही होगा कोई बदलाव

भारतीय टीम (Team India) चौथे टेस्ट मैच में बिना बल्लेबाजी में किसी बदलाव के साथ उतरेगी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे. मेलबर्न में अंतिम प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के बीच लंबे समय तक बात हुई, जिसके बाद रिपोर्ट्स आई कि रोहित शर्मा अब चौथे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करेंगे, तो वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल खेलते नजर आयेंगे.

नंबर 4 पर विराट कोहली खेलते दिखेंगे. इसके अलावा नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई देंगे, तो केएल राहुल अब नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.

नीतीश कुमार रेड्डी का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार जो पिछले 3 मैच की 5 पारियों में 179 रन बना चुके हैं, उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ेगा, क्योंकि मेलबर्न की पिच स्पिनर्स की मददगार है, ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जायेगा, जो रविन्द्र जडेजा के साथ ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करते हुए दिखेंगे.

वहीं टीम इंडिया (Team India) 3 तेज गेंदबाजो के रूप में आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका देने का विचार कर रही है.

चौथे टेस्ट मैच में कुछ ऐसी नजर आएगी Team India की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच का बदला समय, रात में इतने बजे शुरू हो जायेगा भारत ऑस्ट्रेलिया मैच, जानिए कैसे देख सकते फ्री में लाइव