Gautam Gambhir on Rohit Sharma ind vs aus

Rohit Sharma: सिडनी में कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच कल से सिडनी में शुरू होगा. इस टेस्ट मैच को जीतना टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ये इस सीरीज का अंतिम मैच है और अगर इस मैच को टीम इंडिया जीतने में सफल रही तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस में बनी रहेगी.

ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, जो अब तक इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी 5वें टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है. अब इस पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या Rohit Sharma होने 5वें टेस्ट से बाहर? गंभीर ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से ऐसी खबर आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5वें टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कोच गौतम गंभीर आए और इस दौरान उनसे पुछा गया कि

“क्या कल के मैच में रोहित खेलेंगे?”

इसके जवाब में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि

“हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.”

ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मानें तो भारतीय टीम इस पर अंतिम फैसला कल टॉस के तुरंत पहले लेगी कि किन्हें मौका मिलेगा और कौन बाहर रहेगा?

5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही थे, उन्होंने परिवारिक कारणों की वजह से बाहर रहने का फैसला किया था. दूसरे टेस्ट मैच में जब उनकी वापसी हुई तो उन्हें मिडील ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिला. दूसरे और तीसरे मैच में उन्होंने 3 पारियों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और वहां फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने ओपनिंग करने का फैसला किया.

रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने आए और दोनों पारियों में फ्लॉप रहे, पहले पारी में जहां उन्होंने 3 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाया. रोहित शर्मा ने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गये 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं.

रोहित शर्मा ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नही इससे पहले भारत में खेले गये मैचों में भी निराश किया और पिछले 14 पारियों में सिर्फ 155 रन ही बना सके हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: आकाश दीप को आराम, रोहित-पंत की छुट्टी, सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, ये 11 नाम आए सामने!