BCCI on Rohit Sharma Retirement

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. रोहित शर्मा के संन्यास की मांग इतनी तेज हो गई है कि अब इस मामले पर बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

बीसीसीआई ने साफ़ किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की अफवाह पूरी तरह से बकवास है, हालाँकि बीसीसीआई के दखलंदाजी के बाद भी ये माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही रोहित शर्मा का करियर खत्म हो सकता है.

बीसीसीआई अधिकारी ने Rohit Sharma के भविष्य पर कही ये बात

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबरों को लेकर बात करते हुए कहा कि

“रोहित के साथ फिलहाल संन्यास की कोई चर्चा नहीं हुई है. सभी निराधार अफवाहें हैं और हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. यह पहली बार नहीं है कि हमने ऐसी अफवाहें सुनी हैं. वह कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्हें संन्यास लेना चाहिए या नहीं, यह फैसला उन्हें ही लेना है. हमने रोहित से इस बारे में कुछ नहीं सुना है. हम अभी मेलबर्न टेस्ट खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इसे जीतने पर है.”

अजित अगरकर करेंगे रोहित शर्मा से बात

चौथा टेस्ट मैच शुरू होंने के बाद रिपोर्ट्स आई थी कि भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) रोहित शर्मा से बात करने वाले हैं. इस मीटिंग के बाद ही रोहित शर्मा के करियर पर अंतिम फैसला लिया जायेगा. रोहित शर्मा के पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने पिछली दस पारियों में 3, 10, 6, 3, 11, 18, 8, 0, 52 और 2 रनों का स्कोर किया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन इस बार भी वो सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अगर चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नही कर सके, तो इस टेस्ट मैच के साथ ही उनकी पारी का अंत हो जायेगा.

ALSO READ: IND vs ENG: नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर की एंट्री, बिहार के लाल की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल