Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच को भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) हार की तरफ अग्रसर है. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहली पारी के आधार पर ही भारत के जबड़े से मैच को लगभग छीन लिया है. भारतीय टीम ये मैच गंवाने से बस 1 या 2 सेशन दूर है.
भारतीय टीम ने जिस तरह से पहला टेस्ट मैच जीता था, उसके बाद से दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया हैं उसे देखकर फैंस बेहद नाराज हैं. भारतीय टीम की इस हालत का जिम्मेदार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कुछ गलत फैसले हैं.
Rohit Sharma का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सबसे बड़ी गलती
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जबकि पिच पढ़ने में उनसे कोई गलती नही हुई. रोहित शर्मा ने खुद कहा कि पिच शुरुआत में हरी दिख रही है और ये शुरुआत में गेंदबाजों की मददगार होगी, लेकिन धीरे-धीरे बल्लेबाजों की मददगार साबित होने लगेगी. ऐसे में रोहित शर्मा ने क्यों पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ये समझ से परे है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के गलत फैसले के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 180 रनों पर आलआउट हो गई, भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाया. नीतीश ने पहली पारी में 42 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 337 रन बनाए.
जसप्रीत बुमराह का Rohit Sharma ने नहीं किया सही से इस्तेमाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनका इस्तेमाल सही से नही किया. दूसरे दिन के पहले सेशन में कप्तान रोहित शर्मा ने खराब कप्तानी का परिचय देते हुए जसप्रीत बुमराह से सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कराई उस दौरान उन्होंने ओपनर बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं स्टीव स्मिथ को भी चलता किया था.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेहद खतरनाक दिख रहे थे, तो वहीं दूसरे गेंदबाज पिट रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उनसे पहले सेशन में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कराई, वहीं दूसरे सेशन में उन्हें जब वापस लेकर आए तो उन्होंने पैट कमिंस (Pat Cummins) का विकेट निकाला. अगर रोहित शर्मा ने पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह से 4-5 ओवर और कराए होते तो शायद कंगारू टीम इतने रनों की बढ़त नही बना पाती.