Rohit Sharma Retire test Gambhir agarkar

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान नही होते तो अब तक उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया होता. हालांकि वो टीम इंडिया के कप्तान हैं, ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता. अब रोहित शर्मा पिछले 14 पारियों में सिर्फ 1 अर्द्धशतक इस फ़ॉर्मेट में लगाए हैं, ऐसे में उनके करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं और भारतीय फैंस के अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट भी उनके करियर का अंत मान रहे हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में उनके करियर को लेकर सवाल उठने के बाद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं, जिसे लेकर उनकी जल्द ही मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) से बात होने वाली है और उसके बाद अंतिम फैसला लिया जायेगा.

अजित अगरकर ने Rohit Sharma को भेजा बुलावा

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अजित अगरकर ने भारतीय टीम के कपान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैसेज भेजा है और मिलने बुलाया है वो भारतीय कप्तान से बात करना चाहते हैं. अजित अगरकर से बात करने के बाद हिटमैन के करियर पर बड़ा फैसला बीसीसीआई द्वारा लिया जा सकता है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 पारियों में सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगा सके हैं, वहीं अंतिम 8 टेस्ट मैचों की बात करें तो रोहित शर्मा ने 11 की मामलूी औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतकीय पारी निकली थी. वहीं अगर इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 22 रन ही बनाए हैं.

रोहित शर्मा करने वाले हैं संन्यास का ऐलान?

रिपोर्ट की मानें तो, अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने में नाकाम रहती है, तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा का ये अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है. रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय में टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया है और अब उन्हें लगने लगा है कि उन्हें क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कह देना चाहिए.

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, लेकिन मौजूदा समय में देखें तो भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में पिछड़ चुकी है, अगर तीसरे दिन टीम इंडिया ने 500 रनों के आंकड़े को नही छुआ तो मैच भारत की पहुंच से निकल जायेगा.

ALSO READ: IND vs AUS: “कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या…” वाशिंगटन सुंदर ने बताया अभी भी कैसे चौथा टेस्ट मैच जीतने की प्रबल दावेदार है भारत