IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच में 1-1 से बराबरी पर चल रहा है. दोनों टीम सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है. पथ टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वही IND vs AUS का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ. अब चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शनिवार को केएल राहुल के हाथ में चोट लगी और अब रोहित शर्म का घुटना चोटिल हो चुका है.
IND vs AUS चौथे टेस्ट में रोहित-राहुल चोटिल! अभिमन्यु-यशस्वी ओपनर
ऐसे में में दोनों खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का पता नहीं लगा है. अब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी चौथे टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ये खिलाड़ी बाहर हुए तो भारतीय टीम की प्लेइंग में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ओपनिंग कर रहे है. उनकी जगह IND vs AUS के इस टूर में गये अभिमन्यु ईश्वरन जिनका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है. उनको मौका मिल सकता है.
ओपनिंग करने के लिए केएल को रिप्लेस करने के लिए मात्र यही एक विकल्प बचे हुए है. वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर करते नजर आ साकते है. ईश्वरन ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सीनियर टीम में जगह बनाई है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का ढेर लगा चुके है.
रोहित के जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
IND vs AUS के चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के विकल्प में कई खिलाडियों मौके की तलाश में जिसमे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी है. सरफराज मिडिल आर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज है वही ध्रुव जुरेल ने भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी बल्ल्लेबजी का दम दिखाया है. ऐसे रोहित की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.
उनके सह्मिल होने से टीम में बल्लेबाजी मजबूत हो सकती है. अगर ध्रुव जुरेल को मौका ही मिलता है तो वाशिंगटन सुन्दर को रोहित की जगह खिलाया जा सकता है. जो टीम के लिए बहुत फायदा साबित हो सकता है जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप