IND VS AUS: रोहित शर्मा कप्तान, कोहली की वापसी, गिल उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
IND VS AUS: रोहित शर्मा कप्तान, कोहली की वापसी, गिल उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

IND VS AUS: जैसे ही आईपीएल का फाइनल मुकाबला समाप्त होगा। वैसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी को ज्वाइन कर लेंगे। आईपीएल के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कई सारी बड़ी सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अभी से पूरी तरह तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) का दौरा भी करना है। जिसके लिए आईसीसी द्वारा शेड्यूल का ऐलान किया जाना अभी बाकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। लेकिन खबरों की माने तो वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदसीय टीम लगभग फाइनल हो चुकी है।

रोहित शर्मा करेंगे टीम का प्रतिनिधित्व

अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे (IND VS AUS) पर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। लेकिन रोहित अभी भी वनडे टीम के कप्तान है और वह वनडे में खेलना जारी रखेंगे । जिसको देखते हुए माना जा रहा है की टीम की कमान उनके हाथों में ही होने वाली है।

उपकप्तान की भूमिका निभाएगा ये युवा बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND VS AUS) में उप कप्तान खिलाड़ी की बात करें तो शुभमन गिल यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के कप्तान थे। वही टेस्ट फॉर्मेट में भी रोहित के रिटायरमेंट के बाद से यह जानकारी सामने आ रही है कि गिल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी शुभ्मन गिल को सौपीं जा सकती है।

IND VS AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती ।

ALSO READ:Mumbai Indians में बड़ा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों का होगा रिप्लेसमेंट, इन खतरानक खिलड़ियों की टीम में मिली एंट्री