Rishabh Pant Catch Drop Rohit Sharma

Rishabh Pant: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल करने के बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी करने उतरी है, लेकिन भारतीय टीम के लिए पहला दिन बेहद खराब रहा. पहले तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 180 रनों पर आलआउट हो गई, वहीं जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ऐसी गलती हो गई कि भारत को 35 रनों का नुकसान हो गया.

आइए जानते हैं पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में ऋषभ पंत से ऐसी क्या गलती हुई, जिसकी वजह से भारतीय टीम को 35 रनों का नुकसान हुआ.

Rishabh Pant की ये गलती बनी भारत के 35 रनों के नुकसान की वजह

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत के 180 रनों के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उस्मान ख्वाजा को तो जसप्रीत बुमराह ने जल्दी पवेलियन की राह दिखा दी, लेकिन इसी दौरान 7वें ओवर के दौरान जब दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी सिर्फ 3 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो विकेट के पीछे एक आसान सा कैच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने छोड़ दिया.

इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाथन मैकस्वीनी अब तक 38 रन बना चुके हैं और मैदान पर डंटे हुए हैं, ऐसे में पहले दिन ही भारत को 35 रनों का नुकसान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से हो गया है. अभी ये देखना होगा कि ऋषभ पंत की ये गलती भारत को कितना महंगा पड़ती है.

बल्लेबाजी में भी आज कुछ खास नही कर सके ऋषभ पंत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटने लगे.

भारत को ऋषभ पंत से काफी उमीदें थीं, लेकिन वो भी कुछ खास नही कर सके. ऋषभ पंत 35 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. ऋषभ पंत को पैट कमिंस ने आउट किया, पैट कमिंस ने ऋषभ पंत को मार्नस लाबुशेन के हाथो कैच आउट कराया.

ALSO READ: IND vs ENG: यशस्वी, ऋतुराज की एंट्री, पंत को आराम ईशान को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम तय