IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 22 नवम्बर को होगा जो पर्थ में खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को 11 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच यह टूर्नामेंट में पिछले कुछ सालों से भारत ने दबदबा बना रखा है. भारतीय टीम इस ट्रॉफी पर पीछले चार बार से जीत रही है. ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में भी हरा कर जीत का दबदबा बना कर रखा है. ऐसे में अब गौतम गंभीर पर टीम इंडिया को इस बार चैंपियन बनाने का दबाव होगा है.
IND vs AUS इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर, दूसरा टेस्ट 6-10 दिसम्बर, तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर को, चौथा टेस्ट मैच 26-30 दिसम्बर, पांचवा टेस्ट मैच 3-7 जनवरी को खेला जाना है. भारतीय टीम का यह बहुत ही लंबा टूर होना है.
IND vs AUS के इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकती है देवदत्त पडिक्कल की एंट्री
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद BCCI और कोच को अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए भी चिंता की वजह बन चुका है. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज का फॉर्म में ना होना भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुसीबत खड़ा हो सकता है. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल जो अभी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद है. और इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे है.
उन्होंने इंडिया ए को मुसीबत से भी निकाला है और गेंदबाजी की मदद वाली पिच पर इंडिया ए के तरफ से 88 रन की पारी खेली थी. उन्होंने साईं सुदर्शन का साथ दिया था जिसे इंडिया मजबूत स्थिति में थी ऐसे में भारत को बाए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त को टीम में शामिल किया जा सकता है. गंभीर अपने प्लानिंग के अनुसार बदलाव कर सकते है.
रहाणे-पुजारा की वापसी, इस वजह से मिल सकता मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) कंगारू के सामने उनकी होंम ग्राउंड में खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम बल्लेबाज अपने घर में कीवी गेंदबाज के सामने ढेर हो गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को रोहित-विराट जैसे अनुभवी बल्लेबाज से उम्मीद तो है लेकिन वह फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है. और भारत के पास युवा खिलाड़ी है जिन्हें ऑस्ट्रेलियां में बल्लेबाजी का अनुभव कम ही है. ऐसे में टीम इडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा का विकल्प खुला हुआ है. पुजारा भारत को ऑस्ट्रेलिया में कई बार बचाये है.
ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पुजारा संकटमोचक बन सकते है, वही उनके जोड़ीदार रहे अजिंक्य रहाणे जिनका बल्लेबाजी का रिकॉर्ड टेस्ट के लिए बेहतरीन रहा है. उनकी कप्तानी में ही भारत ने गाबा टेस्ट भी जीता था. रहाणे को टीम में शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।