Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला गया, जो ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की जीत के साथ खत्म हुआ, ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच भारत (Team India) को 184 रनों से हराया जिसमे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पैट कमिंस ने इस मैच में आलराउंडर प्रदर्शन किया. पहली पारी में बल्ले से उन्होंने 49 रन तो दूसरी पारी में 41 रन बनाए.
वहीं उन्होंने गेंद से 3-89 और 3-28 के आंकड़े हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई, जिसके लिए उन्हें जॉनी मुलाघ मेडल से सम्मानित किया गया, जिसका नाम 1868 में इंग्लैंड के आदिवासी दौरे पर आए स्टार खिलाड़ी के नाम पर रखा गया. इसके बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भारत को हराने की रणनीति के बारे में खुलकर बात की.
स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी और टॉस को दिया Pat Cummins ने जीत का श्रेय
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम इंडिया पर ऐतिहासिक जीत को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच बताया. इस दौरान पैट कमिंस ने कहा कि
“यह एक बेहतरीन टेस्ट मैच था, मुझे लगता है कि यह उन सबसे बेहतरीन मैचों में से एक है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं. पूरे हफ़्ते दर्शकों की भीड़ कमाल की रही और इसका हिस्सा बनना शानदार रहा. मार्नस ने दूसरी पारी में मेरी बहुत मदद की, योगदान देकर खुश हूं.”
इस दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने स्टीव स्मिथ और टॉस जीतने को लेकर कहा कि
“स्टीव की शानदार पारी, टॉस जीतना, पहले दिन आसान नहीं था, 400 के पार पहुंचना शानदार था. हमने अपने निचले क्रम की बल्लेबाजी पर बहुत काम किया, हम इस बात पर बहुत काम करते हैं कि विपक्षी बल्लेबाजों को सबसे पहले कैसे गेंदबाजी करनी है, लेकिन साथ ही हम बल्ले से कैसे योगदान दे सकते हैं.”
ऋषभ पंत के विकेट और पारी घोषित न करने पर पैट कमिंस ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पारी न घोषित करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि
“हम भारत की जीत को समीकरण से बाहर करना चाहते थे (घोषित न करके). हमारे पास खेलने के लिए बहुत सारे रन थे, और बल्ले के चारों ओर जितने संभव हो सके उतने हेलमेट थे.”
वहीं पैट कमिंस ने ऋषभ पंत के सामने ट्रेविस हेड को गेंदबाजी कराने की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि
“हम ओवर रेट में थोड़े पीछे थे, इसलिए हमने सोचा कि ट्रैव को इसमें शामिल किया जाए, इससे हमें मदद मिल सकती है. पंत को गेंदबाजी करना कोचिंग स्टाफ का विचार था. चेंज रूम में बहुत खुश हूं, सिडनी पहुंचने से पहले हम इसका थोड़ा आनंद लेंगे.”
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस दौरान आगे कहा कि
“मेरे पास साढ़े चार दिन थे, बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया, योगदान देकर खुश हूं. (पंत के लिए योजना) सभी को फेंस पर रखें और रैंक वन गेंदबाजी करें. दोनों टीमों ने काफी कड़ी मेहनत की, और ऐसे क्षण भी आए जब दोनों टीमों ने कदम बढ़ाया.”
पैट कमिंस ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क की भी तारीफ़ की. कमिंस ने कहा कि
“इस समूह में हमेशा विश्वास रहा है, यह वर्षों से इस समूह की विशेषता रही है. शांत और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता.”