IND VS AUS : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फैंस क्रिकेट के मैदान पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के बाद यह दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से दूर है। लेकिन फैंस का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल एशिया कप के बाद यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। भारत को एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इतना ही नहीं मीडिया खबरों की माने तो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई ओपनिंग जोड़ी भी मिल सकती है।
IND VS AUS वनडे सीरीज
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर IND VS AUS के बीच तीन मैचों की वनडे और T20 सीरीज खेली जाएगी। जहां पर फैंस वनडे सीरीज के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है तो वही सीरीज की शुरुआत अक्टूबर से होने वाली है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा यानी की फाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा ।
रोहित की कप्तानी में विराट कोहली की वापसी
IND VS AUS : भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं कंगारू के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट कोहली भी अपना जलवा बिखेरने के खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है रोहित शर्मा टीम में अपनी वापसी करेंगे तो वहीं दूसरी ओर रोहित कप्तानी का पटवारी संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की नई ओपनिंग जोड़ी
बात अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी की करें तो एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा परी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब यह दोनों खिलाड़ी परी की शुरुआत करेंगे बल्कि कई जगहों पर भी यशस्वी और रोहित भारत के लिए परी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे चुके हैं।
Read More : IND VS AUS: श्रेयस अय्यर को मौका शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम पर लगी मोहर