ODI SERIES : क्रिकेट के मैदान में जहां एक तरफ भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो वहीं भारतीय फैंस अपने चहेते दो दिग्गज यानी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर काफी मिस कर रहे हैं। टेस्ट और t20 से रिटायरमेंट ले चुके यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ ODI क्रिकेट में सक्रिय हैं और इस साल भारत को आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में भाग लेना है। जिसमें यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में अपना तहलका मचाते हुए दिखाई देंगे। कंगारू के खिलाफ कैसी होगी भारतीय टीम आई डालते हैं एक नजर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI विराट और कोहली की वापसी
भारतीय टीम के दोनों दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 70 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में ODI सीरीज के दौरान जहां अपने वापसी करते हुए नजर आएंगे तो वही एक बार फिर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। विराट कोहली ताबड़तोड़ रन बनाते हुए भी दिखाई देंगे। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखना फैंस के लिए बेहद एक्साइटिंग वाला मूमेंट होने वाला है बता दे कि दोनों देशों के बीच यह सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी।
रोहित की कप्तानी में यह खिलाड़ी होगा उपकप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद जहां शुभमन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया तो वहीं गिल की कप्तानी में भारत ने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है जिसके चलते हुए एशिया कप के लिए भी टीम के उप कप्तान पद के लिए गिल का नाम सामने आ रहा है जिसके बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में एक ही कप्तान के पक्ष में दिखाई दे रही है। ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के कप्तान बनाए जाने पर बल्लेबाज दिल को उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया
अक्टूबर में खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अगर बात बल्लेबाजों की करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली जहां टॉप ऑर्डर को संभालते हुए नजर आएंगे तो वही नंबर चार पर श्रेयस अय्यर दिखाई देंगे हालांकि टीम में बताओ बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को भी जगह दी जाएगी वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल और हर्षित राणा को भी मौका मिलेगा।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती दिखाई देंगे तो वही पेस अटैक के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा इस सीरीज में मोहम्मद शमी की भी वापसी संभव होती हुई दिखाई दे रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।