Nitish Reddy gift Mohammed Siraj
IND vs AUS: पहला शतक पूरा करने पर नीतीश रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को दिया ये अनमोल तोहफा, जिंदगी भर नही भूलेंगे मियां सिराज

Nitish Reddy status for Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जहां नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने आज शतक लगाकर सभी को अपना दीवाना बना लिया. आज सुबह अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद से ही नीतीश कुमार रेड्डी हर जगह ट्रेंड करने लगे थे और जब उन्होंने अपने करियर का आज पहला शतक लगाया, उसके बाद से तो अधिकतर लोग उनके दीवाने बन चुके हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी के शतक की वजह से मोहम्मद सिराज भी चर्चा में बने हुए हैं, दरअसल जब नीतीश कुमार रेड्डी 99 रनों पर थे, उसी समय वाशिंगटन सुंदर आउट हो गये, उसके बाद जसप्रीत बुमराह भी सिर्फ 3 गेंद पैट कमिंस के खेलकर पवेलियन चलते बने.

दुसरे छोर पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) 99 रन बनाकर डंटे हुए थे, इधर मोहम्मद सिराज को 3 गेंदे खेलनी थी, जिससे नीतीश रेड्डी एक बार फिर स्ट्राइक पर आ सके और हुआ भी वही, मोहम्मद सिराज ने आसानी से 3 गेंदे खेलकर स्ट्राइक रोटेट किया और आते ही नीतीश रेड्डी ने चौका लगाकर अपना पहला शतक लगाया, जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं.

Nitish Reddy ने लगाई सिराज के लिए स्टोरी

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) के इस शतक में कहीं न कहीं मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके वजह से ही नीतीश शतक लगाने में सफल रहे. मोहम्मद सिराज का धन्यवाद करने के लिए नीतीश रेड्डी ने एक स्टोरी भी लगाई. है, जिसमे उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ गले मिलते हुए एक तस्वीर ली है और इस पर उन्होंने लिखा है “मैं भी सिराज भाई में विश्वास करता हूं.”

गौरतलब हाउ कि टी20 विश्व कप 2024 के दौरान मोहम्मद सिराज ने भी इसी कैप्शन के साथ में जसप्रीत बुमराह के लिए पोस्ट किया था, तब मोहम्मद सिराज ने लिखा था कि “मैं जस्सी भाई में विश्वास करता हूं.” अब नीतीश रेड्डी ने उन्ही को कॉपी करते हुए अपने शतक का श्रेय उन्हें दिया है.

अब 116 रन पीछे है भारत

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उसके बाद ओपनर्स के शानदार शुरुआत और उसके बाद मार्नस लाबुशन एवं पैट कमिंस की पारी एवं स्टीवन स्मिथ के 140 रनों की बदौलत भारत के सामने पहली पारी में 474 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालत ऑस्ट्रेलिया ने खराब कर दिया था और सिर्फ 221 रनों पर 7 विकेट गिरा दिया था.

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने भारतीय पारी को संभाला और 127 रनों की साझेदारी की, अब भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना चुकी है.

ALSO READ: ‘चाहे जो हो जाए लेकिन…’ वाशिंगटन सुंदर ने बताया रोहित-गंभीर ने ऐसा क्या कहा जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नाकों चने चबवा दिए