Nitish Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जब सभी दिग्गज भारतीय (Team India) खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे थे, तो उस दौरान एक युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को बेहद परेशान किया. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहद परेशान किया और यही वजह है कि आज सोशल मीडिया पर ये खिलाड़ी काफी छाया रहा.
Nitish Reddy ने अर्द्धशतक जड़ने के बाद पुष्पा अंदाज में मनाया जश्न
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने आज मात्र 81 गेंदों में अपने करियर का पहला अर्द्धशतक लगाया था, जिसे उन्होंने अब शतक में तब्दील कर दिया है. इस अर्द्धशतकीय पारी के बाद उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग “मै झुकेगा नही साला….” बोलकर अपने करियर के पहले अर्द्धशतक का जश्न मनाया.
फिल्म में जिस तरह से पुष्पा अपना हाथ घुमाकर ये डायलॉग बोलता है, उसी अंदाज में नीतीश रेड्डी ने अपना बल्ला घुमाया और ये डायलॉग बोला. नीतीश रेड्डी के इस जश्न का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
THE CELEBRATION FROM NKR’S FATHER IS SIMPLY AMAZING. 🥹❤️
– Nitish Kumar Reddy, you’ve made whole India proud. 🇮🇳#NithishKumarReddy #INDvsAUS #INDvAUS #AUSvIND #AUSvsIND pic.twitter.com/k4SxMUzZAX
— 𝐑𝐢𝐨𝐧𝐞𝐱 (@Rionex_) December 28, 2024
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 116 रन पीछे है भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस चौथे टेस्ट मैच का 3 दिन का खेल खेला जा चुका है. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहली पारी में सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के अर्द्धशतक एवं स्टीव स्मिथ की 140 के अलावा पैट कमिंस के 49 रनों की बदौलत 474 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 165 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का विकेट निकलने के बाद भारतीय टीम मैच से दूर जा चुकी थी.
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने भारतीय पारी को संभाला. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई और मैच अब भारत के पाले में आता हुआ दिख रहा है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी समेटने में सफल रही तो अभी ही टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर सकती है. नीतीश रेड्डी ने 105 रन बनाए हैं और अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं वाशिंगटन सुंदर 50 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट चुके हैं.