भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला गया. इस सीरीज के पहले मैच में रोहित की गैरमौजूदगी के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तान बने. बुमराह ने कप्तान बनते टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बुमराह ने इस मैच शुभमन गिल की जगह देवदत्त पद्दिकल को मौका दिया तो वही नितीश कुमार रेड्डी का डेब्यू भी कराया गया.
मैच से पहले विराट कोहली ने नितीश को डेब्यू कैप पहनाया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तो की तरह ढह गयी. और केवल 150 रन बना सकी. इस 150 रन में डेब्यू खिलाड़ी नितीश कुअर रेड्डी का 41 रन का योगदान था. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर खेला. मैच के बाद उन्होंने इस पारी के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर को श्रेय दिया.
नितीश रेड्डी ने दिया बयान कहा सपना पूरा हुआ
मैच के बाद नितीश रेड्डी ने बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे लिए ये सपना था कि मुझे विराट कोहली से अपना डेब्यू कैप मिला. मैं भारत के लिए खेलना चाहता था और ये सपना सच हुआ. वही उन्होंने कप्तानी एक बारे में बात करते हुए कहा कि, , बुमराह शानदार कप्तान हैं. वो ओवर चेंज और बाकी चीजों को लेकर शानदार हैं. हमें मैसेज साफ मिल चुका था कि गेंद को बात करने दो.’
आगे बात करते हुए कहा कि, “ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के खिलाफ रन बनाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन नाथन लायन के खिलाफ ये आसान था. मेरे लिए ये शानदार मौका था कि मैंने जल्दी रन बनाए और उनपर अटैक किया.”
‘गौतम गंभीर ने कहा था बाउंसर को..’
नितीश कुमार रेड्डी ने बात करते हुए कहा कि, “यहां टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी क्रेडिट दिया और कहा कि उन्होंने मुझे साफ कहा था कि जो भी बाउंसर आएगा उसे अपने कंधे के ऊपर से खेलना. बाउंसर को ऐसे खेलना जैसे अपने देश के लिए गोली खा रहे हो. ऐसे में मेरे लिए उनकी ये बात सबसे अच्छी लगी.”