बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच गुरुवार 22 नवम्बर को खेला जाना है. यह मैच पर्थ के मैदान में खेली जाएगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल चोटिल हो चुके है. रोहित शर्मा बहर हो चुके है. ऐसे में गंभीर की मुसीबत बढ़ चुकी है और युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका म्मिलना तय हो गया है. इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने का पूरा दबाव भी आ चुका है.
नितीश, जुरेल, हर्षित राणा की एंट्री
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम बुमराह की कप्तानी में उतरेगी. पर्थ टेस्ट के लिए बुमराह की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करते दिख सकते है. वही तीसरे नंबर पर शुभमन गिल की चोटिल होने के बाद अब ध्रुव जुरेल और देवदत्त में किसी एक को इस जगह बल्लेबाजी करने को मौका मिल सकता है. ऐसे ध्रुव जुरेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते है. वही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली की जगह पक्का है.
पर्थ के मैदान पर तेज गेंदबाज की मदद वाली पिच होगी ऐसे में भारतीय टीम 3 मुख्य गेंदबाज और और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के साथ उतरेगी ऐसे में नितीश रेड्डी का डेब्यू होना पक्का लग रहा है.
आकाशदीप की छुट्टी, हर्षित राणा की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में गेंदबाजी की बात करे तो सबसे पहले नाम जसप्रीत बुमराह का है. वही मोहम्मद सिराज को भी मौका मिलना तय लग रहा. बुमराह 3 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकते है. जिसमे तीसरे गेंदबाज हर्षित राणा का हो सकता है. आकशदीप का छुट्टी हो सकती है. वही स्पिन में बात करे तो विदेश में भारत हमेशा जडेजा-अश्विन में जडेजा को तरजीह दी जाती है इस बार गंभीर अश्विन को ही उतार सकते है. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के तेज पिच पर विकेट चटका सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज