भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहाँ कंगारू से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम को पहला टेस्ट मैच 22नवम्बर से 26 नवम्बर को खेला जायेगा. दूसरा टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर तीसरा 14 से 18 दिसम्बर, चौथा 26 से 30 दिसम्बर और पांचवा टेस्ट 3-7 जनवरी को खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए BCCI 16 सदस्यीय भारतीय चुन सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले यह मुकाबला बेहद अहम होगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुशीर खान की एंट्री
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज के लिए भारत के तरफ से कुछ खिलाड़ी के नाम ऐसे है जिनका टीम का हिस्सा होना बेहद अहम् हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम में मजूबत टीम के साथ उतरेगी. BCCI कुछ टैलेंटेड युवा खिलाड़ी की भी जगह बना सकते है. जो कंगारुओ के लिए सरप्राइज हो सकते है. इंडिया बी टीम में जहाँ एक से एक धुरंधर ने अपने घुटने टेक दिए उस मैच में महज 19 साल का खिलाड़ी 181 रन ठोक कर सबका विश्वास जीत चुका है. मुशीर खान को ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिल सकता है. इस सीरीज में हर्षित राणा भी ऑस्ट्रेलिया में कहर ढाहते दिखेंगे.
गंभीर इन 16 खिलाड़ियों की कर सकते है चयन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में किसी भी जगह कमजोर कड़ी नहीं साबित होनी चाहिए. इसके लिए गंभीर कुछ नाम से फेमस खिलाड़ियों को स्क्वाड से अलग कर सकते है. इस सीरीज के लिए कुछ नाम तो फाइनल है. उसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी. इन खिलाड़ियों का खेलना तय है. वही भारतीय टीम में कई अन्य खिलाड़ी का नाम भी तय है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ी में यशस्वी जायसवाल ओपनर हो सकते है, ऋषभ पंत विकेटकीपर तो वही ऑलराउंडर में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या भी शामिल हो सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सरफराज खान, मुशीर खान, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, यश दयाल