भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस दौरान भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को अब दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से खेलना है, जिसके पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है.
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज का दूसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है. बीसीसीआई ने खुद इस बात की पुष्टि की है और इसके पीछे की वजह भी बताई है. भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे कप्तान के साथ भी मैदान में उतरने वाली है.
मोहम्मद शमी नही होंगे दूसरे टेस्ट मैच में Team India का हिस्सा
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी विश्व कप के दौरान चोटिल हो गये थे. इसके बाद उन्होंने अपना सर्जरी कराया और अब तक टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, हालांकि उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है. मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की है.
मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए इंदौर में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट झटके तो 2 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में बल्ले से 39 रनों का योगदान देने के अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट मैच से वो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, लेकिन बीसीसीआई ने इससे इनकार कर दिया है. मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी बंगाल के लिए खेलते नजर आयेंगे.
तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से BCCI ने किया ऐसा
मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नही हैं ऐसे में बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहती है. बीसीसीआई उन्हें थोड़ा और समय देना चाहती है. ऐसे में वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आयेंगे और अपनी फिटनेस को प्राप्त करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत (Team India) के पास जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी बतौर तेज गेंदबाज मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) का कप्तान भी बदल सकता है. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.