Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहाँ दोनों देशो के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इससे पहले इन दोनों देशो के बीच 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में 295 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था, वहीं उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की कमान संभाली और उसके बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि तीसरा मैच खेल रहे हैं. पहले 2 टेस्ट मैच में बतौर कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी में दुसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त झेलना पड़ा था. वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की मांग तेज हो गई है.
Rohit Sharma को मिली अंतिम चेतावनी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान प्रदर्शन खराब ही रहा है, तो वहीं बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. अब तक इस टेस्ट सीरीज के 4 पारियों में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. पहले टेस्ट मैच की 2 पारियों में उनके बल्ले से 10 रन तक नही निकले थे. वहीं दुसरे टेस्ट मैच की 1 पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन वो वहां भी फ्लॉप रहे थे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी सिर्फ 3 रन बनाए, ऐसे में अब चौथा टेस्ट मैच उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है और सिडनी टेस्ट मैच में एक बार फिर उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने भी रोहित शर्मा को मिलने को बुलाया है और उसके बाद उनके करियर पर अंतिम फैसला लिया जायेगा. अगर रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुछ खास नही कर सके तो उनका हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.
मार्क वॉ ने दी रोहित शर्मा को चेतावनी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ ने हिटमैन को चेतावनी दी है कि अगर चौथे टेस्ट मैच में वो भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे तो ये उनके करियर का अंतिम मैच और अंतिम पारी होगी. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के अब तक के योगदान के लिए धन्यवाद किया है.
मार्क वॉ ने कहा कि
“अगर मैं अब भारतीय टीम का चयनकर्ता होता तो यह निर्भर करता कि दूसरी पारी में क्या होता है, लेकिन अगर वह दूसरी पारी में रन नहीं बनाते और हम एक अहम टेस्ट मैच खेलने सिडनी जाते हैं, तो मैं कहूंगा ‘रोहित आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं, मगर हम एससीजी के लिए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को लाने जा रहे हैं और यह आपके करियर का अंत है.”
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि
“भारतीय कप्तान के लिए ये बहुत मुश्किल रास्ता होगा. उनकी पिछली 14 पारियों में उनका औसत 11 रहा है, इसलिए संकेत हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बाहर हो चुके हैं. यह सभी खिलाड़ियों के साथ होता है. सभी महान खिलाड़ी किसी न किसी स्तर पर समाप्त हो जाते हैं.”