Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: केएल-सिराज को मौका, खलील अहमद की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs AUS

IND vs AUS: एशिया कप की शुरुआत के साथ ही टीम इंडिया का रेस्ट मोड खत्म होने वाला है। हालांकि एशिया कप 2025 के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां भारतीय टीम मेजबान कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों के T20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहले वनडे सीरीज होगी। पहली सीरीज ऐसी है जिसमें टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs AUS केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को मौका

IND vs AUS तीन मैचों की वनडे सीरीज के टीम से पहले इंडिया ए के लिए मैच खेलने के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में भी अब अपना जलवा भी खेलते हुए दिखाई देंगे तो लंबे समय से वनडे से बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का शानदार मुआइना पेश किया था। जिसको देखते हुए बीसीसीआई इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री करवा सकती है.

IND vs AUS में खलील अहमद की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है। बता दे कि खलील ने 2019 के बाद कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। मगर उन्होंने घरेलु मैच के साथ आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है और अच्छी बोलिंग जरूर करते हुए नजर आए थे जिसको देखकर माना जा रहा है कि उनकी वनडे प्रारूप में वापसी हो सकती है। हालांकि खलील ने भारत के लिए अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं और उसमें 15 विकेट चटकाए हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे मुकाबला पेर्थ स्टेडियम, पेर्थ 19 अक्टूबर 2025
दूसरा वनडे मुकाबला अडिलेड ओवल, अडिलेड 23 अक्टूबर 2025
तीसरा वनडे मुकाबला अडिलेड ओवल, अडिलेड 25 अक्टूबर 2025
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG), सिडनी 25 अक्टूबर 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, उमरान मलिक, महोम्मद सिराज, करुण नायर, खलील अहमद।

Read More : IND VS AUS: श्रेयस अय्यर को मौका शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम पर लगी मोहर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...