IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब रोमांच पर आ चुका है. 5 टेस्ट मैच की सीरीज में अब दोनों देश 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के वजह से ड्रा होना पड़ा. भारतीय टीम अब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अब मेलबर्न में खेला जायेगा. दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को भारत को पसंद भी आता है. ऐसे में IND vs AUS का अगला मुकाबला बड़ा रोमांचक होने वाला है. 26 दिसंबर को यह मैच सुबह में 5 बजे से शुरू होगा. वही आधे घंटे पहले 4.30 बजे टॉस भी होगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
IND vs AUS के चौथे टेस्ट में रोहित-केएल ओपनर
IND vs AUS के पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई लेकिन उनकी बल्लेबाजी की क्रम बदल दी गयी. उन्हें मिडिल आर्डर में उतारे जाने लगा. लेकिन पिछले 4 परियों में वह मिडिल आर्डर में फ्लॉप रहे है. ऐसे में एक बार फिर उनको पसंदीदा जगह बैटिंग करायी जा सकती है.
वह केएल राहुल के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते है. भारतीय टीम के लिए अभी केएल राहुल सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. उन्होंने भारत के मुश्किल परिस्थिति में संकटमोचक बने रहे है. उनकी जगह से गंभीर कोई छेड़खानी नहीं करना चाहेंगे.
यशस्वी-गिल की छुट्टी
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते है उनको लगातार मौका दिया जाता रहा है. पहले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाकर शुरुआत अच्छी की लेकिन इस सीरीज (IND vs AUS) में उनका भी बल्ला खामोश रहा है. इसके बाद दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में यशस्वी केवल 32 रन बना पाए. बेंच पर बैठे खिलाड़ी एक मौके लिए तरस रहे ऐसे में चुठे टेस्ट मैच में बड़ा फैसला लिया जा सकता है और यशस्वी को आराम देकर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है.
वही शुभमन गिल की रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. एक बार एशिया के बाहर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है. गिल को भी मौका लगतार मिल रहा है वह घरेलु मैदान पर रन तो बना ले रहे है लेकिन आसी के बाहर पिच पर आज तक उनके एक शतक नहीं आये.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहमद सिराज, आकाशदीप