भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच 26 दिसंबैर को मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है. WTC फाइनल और सीरीज में लीड लेने के लिए भारतीय टीम को बेहद अहम मुकाबला खेलना है. हर हाल में रोहित एंड कम्पनी जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.
इससे पहले भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच जीत हासिल की वही दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा है. अब तीसरे टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित हुई जिसके बाद मैच ड्रा भी हो गया और भारत की WTC फाइनल के लिए उम्मीद जगी है.
चौथे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, धाकड़ ओपनर चोटिल
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को चौथा टेस्ट मैच सुबह 5 बजे से शुरू होगा और टॉस 4:30 पर होगा. इस मैच से पहले भारतीय टटीम के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल भारतीय टीम के ओपनर के एल राहुल प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रही है जिसमे उनके राइट हैंड में कुछ दिक्कत है और इसी का वो ट्रीटमेंट फिजियोथेरेपिस्ट से करा रहे हैं.
अब यह देखें वाले बात होगी उनकी चोट कितनी गंभीर है. केएल राहुल चोटिल होते है तो भारत के लिए मुसीबत का पहाड़ टूट जायेगा. मौजूदा समय में एकलौते बल्लेबाज है है जो फॉर्म में नजर आ रहे है.
ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज अश्विन ने दिया बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया . उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट चटकाए जबकि वनडे में अश्विन के नाम 156 और टी20 में 72 विकेट दर्ज की है. अश्विन ने संन्यास के अचानक फैसले से चौका दिया.
भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पद्दिकल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर