IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. मैच का चौथा दिन का खेल खत्म होते ही भारत पर हार का खतरा थोड़े समय के लिया टल गया है. बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप हुए.
विराट रोहित शुभमन गिल सब फ्लॉप हुए लेकिन ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने एक छोर पर टिक कर बल्लेबाजी की साथ में निचले क्रम के बल्लेबाज भी शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में भारतीय टीम फॉलोओन के करीब पहुंच गयी थी भारत के पास अंतिम विकेट बचा था. IND vs AUS सीरीज में इस परिस्थिति में बुमराह और आकशदीप ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया.
केएल राहुल ने IND vs AUS सीरीज के लिए कहा- ‘पहले अपना डिफेन्स मजबूत करे..’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने इस पारी में 84 रन की पारी खेली. मैच के बाद केएल राहुल ने कई सवालों के जवाब दिए जिसमे उन्होंने यह भी बताया की इस मैदान पर कैसे बल्लेबाजी कर सकते है जो रोहित और विराट के लिए एक सबक था. केएल राहुल ने बात करते हुए कहा कि,
‘हमें तेज और उछाल भरी पिचों पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन पहले 20-30 ओवरों में आपको गेंदबाजों को सम्मान देना होगा, गेंद को छोड़ें और जितना संभव हो सके कसकर खेलें और फिर वास्तव में पुरानी गेंद से फायदा उठाने की कोशिश करें, यही मेरी बल्लेबाजी की योजना है टेस्ट क्रिकेट में.”
केएल राहुल ने कोहली को सुनाया कहा गेंद को छोड़ना होगा
केएल राहुल ने आगे बात करते हुए बल्लेबाजी का फार्मूला दिया और कहा कि, ‘अच्छे तेज गेंदबाजों के खिलाफ इन परिस्थितियों में गेंद को छोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है. सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, यह हर किसी के लिए है कि अच्छी लेंथ और बाहर की गेंदों को छोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है. यह कुछ ऐसा है जो आपको विदेश यात्रा करते समय और ऑस्ट्रेलिया में खेलते समय करना होगा.’ वही केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह और आकशदीप की बल्लेबाजी को सराहा और जमकर तारीफ़ की.