अभिमन्यु-केएल की छुट्टी
IND vs AUS: पुजारा की एंट्री, रहाणे को मौका, अभिमन्यु-केएल की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी. जहाँ दोनों टीम भिड़ेंगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में 5 नवम्बर को आखिरी दिन का मैच खेला जायेगा.

इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) अपना पहला मुकाबला 28 नवम्बर को पर्थ के मैदान में खेलेगी. दूसरा टेस्ट 6-10 दिसम्बर, तीसरा टेस्ट 14 से 18 नवम्बर, चौथे टेस्ट 26-30 नवम्बर, पांचवा और अखिरी मैच 3-7 जनवरी को खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ जाएगी, यह एक लम्बा सीरीज होने वाला है.

IND vs AUS: केएल बाहर, पुजारा को मौका

ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम को स्विंग और उछाल जैसा पिच मिलेगा. जो भारत से भिन्न मैदान होगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी जो ऐसे पिचों पर खेलने माहिर है. केएल राहुल जो घर में भी बेहतरीन नहीं कर पा रहे है. उनको टीम से बाहर किया जा सकता है. वही सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं बैठते है. ऐसे में उनका भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल लगता है.

IND vs AUS  इस सीरीज में सबसे बड़ी वापसी चेतेश्वर पुजारा की हो सकती है उनके नाम पर विचार भी किया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में 234 रनों की पारी खेली और अपना दावा मजबूत किया. वही अभिमन्यु ईश्वरन को भी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नितीश रेड्डी-शार्दुल को मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी के नाम पर विचार किया जा रहा. दोनों नितीश रेड्डी को नेट में शामिल कर टीम इंडिया उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) के तैयार कर रही है. वही शार्दुल की वापसी संभव है उन्होंने गाबा टेस्ट जीतने में जबरदस्त भूमिका निभाई थी. इन दोनों ऑलराउंडर का नाम आगे चल रहा है. वही गेंदबाजी में शमी के नाम पर चर्चा हो रही है.लेकिन दुबारा से रोहित शर्मा के बयान से हलचल मच गया उन्होंने कहा उनका ऑस्ट्रेलिया जाना मुश्किल है ऐसे में शमी शुरुआती कुछ मैच से बाहर हो सकते है. संभव हो एक या दो मैच के बाद टीम  से जुड़ भी सकते है. बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का खेलना तय है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी

ALSO READ:ईशान-अभिमन्यु ओपनर, साईं सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया ए और भारतीय टीम के खिलाफ इंडिया ए की XI फाइनल