भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का आज चौथे दिन का खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम (Team India) फ़ॉलोआन से बचने के लिए जूझते नजर आ रही है. केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को छोड़कर कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को नही छु सका है. वहीं 5 बल्लेबाज तो 10 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं.
भारतीय टीम के हाथ से तीसरा मैच जाता हुआ दिख रहा है, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम का के लिए एक खुशखबरी आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल हो गये हैं, जिन्होंने विराट कोहली को हमेशा परेशान किया है.
IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तो सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए, जिसके बाद उनकी पीठ का स्कैन कराया गया और अब इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपडेट दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने मीडिया से कहा,
“जोश हेजलवुड ने सुबह वॉर्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी. उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिए स्कैन कराया जाएगा.”
IND vs AUS: जोश हेजलवुड का बाहर होना भारत के लिए अच्छी खबर
जोश हेजलवुड की चोट कितनी गंभीर है, इस पर कोई अपडेट नही आया है, लेकिन अगर हेजलवुड की चोट ज्यादा गंभीर होती है, तो वो अब इस मैच में गेंदबाजी नही कर सकेंगे, ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी. हेजलवुड ने अपने करियर की शुरुआत से ही विराट कोहली को सबसे ज्यादा परेशान किया है. वहीं अगर हेजलवुड दूसरी पारी में गेंदबाजी करते तो वो इस पिच पर और घातक हो सकते थे.
हेजलवुड का बाहर होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, वहीं अगर बात हेजलवुड की करें तो उन्होंने पिछले मैच में भी हिस्सा नही लिया था. हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया था, जो दूसरे टेस्ट मैच में भारत के हार की वजह बने थे.