टीम इंडिया ने अब IND vs AUS सीरीज की तैयारी कर ली है। जिसके कारण ही अब बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। जिसमें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। वो अपनी प्लेइंग 11 में नए चेहरों को भी मौका देंगे।
IND vs AUS में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये स्टार खिलाड़ी
पर्थ में जब IND vs AUS सीरीज का आगाज होगा तो दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरूआत करने का पूरा प्रयास करेगी। जिसके कारण ही वो अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरने का प्लान बनाएंगी। पारिवारिक कारणों से टीम इंडिया के नियमित कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
जिसके कारण उनकी जगह कप्तान जसप्रीत बुमराह घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार अभिमन्यु ईश्वरन को देंगे, जो हाल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल का तो खेलना पक्का ही है। नंबर 3 पर शुभमन गिल तो वहीं नंबर 4 पर किंग विराट कोहली ही बल्लेबाजी करने वाले हैं।
नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना अभी से ही पक्का है। जबकि उन परिस्थितियों में हेड कोच गौतम गंभीर नंबर पर सरफराज खान की जगह केएल राहुल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनायेंगे। इसके पहले भी केएल ऑस्ट्रेलिया में जाकर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। जिसके कारण वो टीम मैनेजमेंट की पहली पंसद होंगे।
गेंदबाजी में नीतीश रेड्डी को मिलेगा मौका
जब भी IND vs AUS सीरीज का आगाज होता है, तो टीम इंडिया एक तेज गेंदबाजी आलरांउडर की तलाश करती है। इस कारण ही टीम में युवा नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह दी गई हैं। जिन्हें कप्तान जसप्रीत बुमराह नंबर 7 पर मौका देंगे। जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने का दम रखते हैं। इसके अलावा एकमात्र स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को नंबर 8 पर मौका दिया जा सकता है। इसके बाद 3 तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप नजर आ सकते हैं।
IND vs AUS सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।