IND vs AUS: भारत को बड़ा झटका, बुमराह चोटिल हो कर बीच मैच से बाहर, विराट कोहली बने नए कप्तान, जानिए कब होगी बुमराह की वापसी
IND vs AUS: भारत को बड़ा झटका, बुमराह चोटिल हो कर बीच मैच से बाहर, विराट कोहली बने नए कप्तान, जानिए कब होगी बुमराह की वापसी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा खुद को टीम से बाहर रखा. और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान बने. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. 2-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम की टॉप बल्लेबाजी इस बार भी फ्लॉप रही है. भारतीय टीम महज 185 रन पर ऑलआउट हुई. पहले दिन भारत के ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी बल्लेबाजी करने उतरी और बुमराह ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का 1 विकेट गिरा दिया था. दूसरे दिन का का खेल शुरू हुआ और भारत को बीच मैच में बड़ा झटका लगा है.

भारत को बड़ा झटका, बुमराह चोटिल हो कर बाहर

भारतीय टीम के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत मिला. खेल शुरू होते ही जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को मार्नश लाबुशेन के रूप में झटका दिया. लेकिन भारत के लिए बुरी खबर भी आई जब जसप्रीत बुमराह अचानक चोटिल हो कर मैदान छोड़ा दिए. और वह अस्पताल जाते दिखे.

भारतीय टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. बुमराह ने 22 रन भी बनाये थे लेकिन अभी बुमराह को चोट कहा आई है और कैसे आई है यह नहीं बताया गया है. उन्हें असपताल ले जाते वीडियो वायरल हो गया है.

विराट कोहली बने कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे मैच में बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम के स्टैंडिंग कप्तान विराट कोहली को बनाया . दूसरे दिन का खेल शुरू होने में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की ऑस्ट्रेलिया के जल्दी जल्दी 10 विकेट गिराये और 181 रन पार ऑलआउट हुए. बुमराह ने इस मैच में अब तक अपने 10 ओवरों में दो विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीरीज में 32 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के फैंस यही चाहेंगे इस बार टीम इंडिया को बुमराह के रूप में बड़ा झटका नहीं मनायेगी भारत को अभी चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 से रोहित-गंभीर दोनों की छुट्टी, हार्दिक-श्रेयस की वापसी, भारत को मिला नया कप्तान, 15 सदस्यीय टीम फाइनल!