अभिमन्यु-केएल की छुट्टी
IND vs AUS: पुजारा की एंट्री, रहाणे को मौका, अभिमन्यु-केएल की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रहा है. यह टूर्नामेंट शुरू होने में महज लगभग 10 दिन बाकी है. ऐसे में भारतीय टीम में अभी हलचल मची हुई है. इससे पहले न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज क्लीनस्वीप होने के बाद कोच और कप्तान में हलचल मचा हुआ है. BCCI एक्शन मोड में है लगातार बैठक किया जा रहा टीम की शर्मनाक हार के कारण पूछे जा रहे है. अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में भारत को जीत नहीं मिली तो BCCI एक्शन एल्गी और कोचिंग में कुछ बदलाव भी कर सकती है. बॉर्डर-गावसकर सीरीज शुरू होने में अभी काफी समय है. भारत का पहला मैच 22 नवम्बर को खेला जाना  है.

IND vs AUS सीरीज में पुजारा की एंट्री, रहाणे को मौका

गौतम गंभीर को कोचिंग सँभालते हुए बहले ही कुछ दिन हुए लेकिन अब सीरीज हार के बाद उनपर सवाल उठने लागे है. चयनकर्ता, कप्तान और कोच से BCCI लंबी मीटिंग कर रही है. ऐसे में कोच को अब यह मुकाबला जीतना बेहद अहम् हो गया. न्यूजीलैंड सीरीज में जिस टीम को हार मिली लगभग वही टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर भी जाना है जिनमे जीत का विश्वास कम ही है ऐसे में टीम में बदलाव देखा जा सकता है.

इंडिया ए के लिए खेल रहे है केएल राहुल, अभिमन्यु को टीम में मौका मिला है लेकिन उनका प्रदर्शन देखकर भारतीय टीम से निकाल जा सकता है केएल राहुल ने दो पारी में एक बार 4 रन दूसरी बार 10 रन बनाकर आउट हुए. वह बल्लेबाजी के दौरान बहित ही दबाव में दिख रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको एक मैच में मौका देकर 2 मैच से बहार कर दिया गया था. इसलिए उनकी जगह पर कई दिग्गाजों का मानना है चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जा सकता है. वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में उनका डिफेंस बेहद ही मजबूत है. पुजारा भारत के लिए बहुत ही जरुरी है. IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह दीवार बन सकते है.

अभिमन्यु-केएल की छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम में केएल और ध्रुव जुरेल को जोड़ा. ध्रुव बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैइंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अकेले खड़े होकर रन बना रहे है. वही केएल राहुल फ्लॉप चल रहे इस मैच में भारतीय टीम के लिए चयनित अभिमन्यु भी फ्लॉप है यह तय हो गया है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) उनका बल्ला बिलकुल नहीं चलने वाला. ऐसे में उनको बाहर कर टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है. रहाणे ऑस्ट्रेलिया की पिच के लिए बेहतरीन टेस्ट प्लेयर है. उनको भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले Team India को बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल, जर्मनी में होगी सर्जरी