भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें इंडिया ए भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैच खेलेगी. इस मैच के बाद मुख्य भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. इससे पहले मुख्य भारतीय टीम इंडिया ए के खिलाफ 2 मैच की प्रेक्टिस करेगी. इस तरह से इंडिया ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम है. कुल मिलकर 4 मैच खेलने है.
इंडिया ए में उन दिग्गज खिलाड़ी की जगह दी गयी है जो घरेलू बेहतरीन कर रहे थे, और भारतीय टीम टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनना चाहते थे. उसमे से कई खिलाड़ी की किस्मत चमक गयी. आइये जानते ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कैसा होगा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन. किसे मौका दिया जा सकता है.
ऋतुराज-अभिमन्यु करेंगे ओपनिंग
इंडिया ए की टीम के विकेटकीपर ईशान किशन टीम के लिए ओपनर करते नजर आयेंगे. वही उनका साथ अभिमन्यु निभा सकते है. अभिमन्यु ईश्वरन टीम के दूसरे ओपनर हो सकते है. दोनों खिलाड़ी बाए-दाए हाथ का कॉम्बिनेशन है. अभिमन्यु भारतीय टीम के भविष्य के ओपनर विकल्प के रूप में देखे जाते है. वही टीम के लिए तीसरे नंबर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजी करने उतर सकते है. वही चौथे नंबर पर साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करते दिख सटके है. उसके बाद पांचवे नंबर बाबा इन्द्रजीत बल्लेबाजी करते दिख सकते है. छठवें नंबर पर देवदत्त पद्दिकल मौजूद होंगे.
गेंदबाजी में इंडिया ए में दिग्गज खिलाड़ी शामिल
इंडिया ए के लिए जो गेंदबाज शामिल में है उसमे कई दिग्गज खिलाड़ी है. वही कुछ भारतीय टीम के लिए खले चुके है. जिसमे पहला नाम मुकेश कुमार का है जो बेहतरीन फॉर्म रहे है वह मुख्य टीम में जगह बना सकते है. दूसरा गेंदबाज है यश दयाल बाए हाथ के तेज गेंदबाज है जो टीम के लिए चुने जा चुके है लेकिन भारतीय टीम से अभी खेलने का मौका नहीं बना है. वह इस टीम में खेलते हुए नजर आयेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के खिलाफ इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, नीतीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल, मानव सुथार