IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने में महज गिनती के दिन बचे हुए है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहुंच चुकी है. इसके लिए पूरी तैयारी कर चुके है भारतीय टीम पर्थ के मैदान में जमकर प्रेक्टिस भी कर रही है. वही कुछ खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचे है. जिसमे एक नाम रोहित शर्मा का भी है. कप्तान रोहित अभी मुंबई में है. वह मुंबई में ही जमकर प्रेक्टिस कर रहे है. खबर है वह इसी हफ्ते पिता बनने वाले है ऐसे में रोहित शायद पहले मैच के बाद दूसरे मैच हिस्सा ले सकते है.
IND vs AUS के पर्थ टेस्ट में ध्रुव जुरेल करेंगे ओपनर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) 22 नवम्बर को पर्थ के मैदान में उतरेगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है पर्थ के मैदान रोहित की गैरमौजूदगी में गंभीर इस प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते है. ऐसे में रोहित के जगह वह किसी और को नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करा के सबको चौका सकते है. इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में ध्रुव जुरेल ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने भारतीय टीम के लिए रन बनाये थे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ. वही केएल राहुल, अभिमन्यु ये दोंनो खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज ने एक नहीं चलने दी. और दहाई का आकंडा भी इनके लिए छूना मुश्किल था. इसलिए टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल ओपन कर सकते है.
सिराज और सरफराज बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके मैदान में (IND vs AUS) टेस्ट के लिए भारतीय टीम जिन खिलाड़ी को बाहर कर सकती है उसमे सरफराज खान का नाम पक्का है. सरफराज केवल अपने बल्लेबाजी वाले पिच पर ही रन निकल रहे है. ऐसे में उनके 10 रन बनाना भी मुश्किल लगता है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और उस मैदान पर बिलकुल अनुकूल नहीं दिख रहे है. वही दूसरा नाम अभिमन्यु को भी बाहर ही बिठान होगा. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी बाहर बैठाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा