Harmanpreet Kaur: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल रात डॉ डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बोर्ड पर लगाया और भारत (Team India) को 339 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच को अपने नाम किया.
भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद भावुक नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने खुद को नहीं बल्कि टीम इंडिया की एक खिलाड़ी को जीत का असली हीरो बताया है. हरमनप्रीत कौर ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Harmanpreet Kaur ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया असली हीरो
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जीत के बाद बेहद भावुक नजर आईं. मैच के बाद बात करते हुए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि
“हां, मुझे वाकई बहुत गर्व है. मेरे पास खुद को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. इस बार आप हमें खेल रहे हैं, जिसके लिए हम इतने सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह आश्चर्यजनक है. मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता. वास्तव में गर्व है और हमें यह विश्वास है कि प्रत्येक खिलाड़ी किसी भी समय, किसी भी स्थिति में कोई भी मैच जीत सकता है. हमने इस टूर्नामेंट में कुछ गलतियां कीं, लेकिन अंत में हम अपनी गलतियों से सीख रहे हैं और आज वह दिन था जहां हम हर स्थिति में अपने पक्ष में सब कुछ करना चाहते थे.”
वहीं जेमिमा रोड्रिग्स को उन्होंने असली हीरो बताया. जेमिमा की तारीफ़ में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि
“जेमिमा हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं, क्योंकि वह हमेशा बहुत सोच-समझकर खेलती हैं और जिम्मेदारी लेना चाहती हैं और हमें उन पर हमेशा भरोसा रहता है और आज उनकी पारी बहुत खास रही.”
2 नवंबर को इसी मैदान पर होगा भारत और साउथ अफ्रीका का सामना
2 नवंबर को इसी मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल में इसी मैदान पर खेला है, ऐसे में भारत को इसका फायदा हो सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को अब इसका आईडिया है. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच ये दूसरी भिडंत होगी.
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच इस टूर्नामेंट के लीग मैच में आमना-सामना हुआ था, जहां भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के सामने 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

