IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शनिवार को जहाँ एक और भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बम्पर जीत हासिल हुई. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. IND vs AUS वनडे में जहाँ रोहित ने कप्तानी छोड़ दी है और गिल को कप्तान बनाया गया है. वही टी20 में बदलाव के साथ अगला स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. गिल टी20 में उपकप्तान रहेंगे और सूर्यकुमार यादव अभी भी कप्तान है. टी20 विश्वकप से पहले यह सीरीज तैयारी की लिहाज से अहम सीरीज खेले जाने वाला है.
IND vs AUS सीरीज से हार्दिक बाहर नितीश को मौका, सूर्या कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 टी20 (IND vs AUS) मैच खेलना है. वनडे में रोहित की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है तो वही टी20 के लिए कोई कप्तान में बदलाव नहीं किया गया है. भारत को टी20 सीरीज में झटका जरुर लगा है और हार्दिक पांड्या बाहर हो चुके है. हार्दिक बेहतरीन ऑलराउंडर है वह एशिया कप फाइनल भी नहीं खेल पाए थे. चोट की वजह से बाहर हो गए थे. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है.
बुमराह-अर्शदीप की वापसी, एशिया कप के खिलाड़ियों को मौका
टी20 स्क्वाड में एशिया कप के तरह उन्ही खिलाड़ी को मौका दिया गया है. वही जसप्रीत बुमराह जिनका चयन वनडे स्क्वाड में नहीं हुआ है वह अब टी20 में वापसी कर रहे है. वही अर्शदीप सिंह को भी इस स्क्वाड में मौका मिला है. विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन और दूसरे जितेश शर्मा को मौका मिला है. हर्षित राणा को वनडे और टी20 दोनों में मौका मिला है. वाशिंगटन सुन्दर को भी टी20 में मौका मिला है.
IND vs AUS के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से होगी शुरू
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर, होबार्ट चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कॉस्ट पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.