Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: हार्दिक कप्तान, श्रेयस-ऋतुराज की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: हार्दिक कप्तान, श्रेयस-ऋतुराज की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
News on WhatsAppJoin Now

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर भिड़ंत होने वाला है. टेस्ट में द्विपक्षीय सीरीज पिछले साल के आखिरी में खेला गया. इसके बाद भारत आईसीसी टूर्नामेंट में ही मैच खेला गया था. अब एक बार फिर लिमिटेड ओवेर्स के लिए दोनों टीम के बीच सीरीज खेली जानी है जिसमे टी20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. भारतीय टीम अभी देखा जाये तो लगभग हर फोर्मेट में अलग कप्तान रखा गया है. हालाँकि अभी टेस्ट सीरीज चल रहा है जिसमे रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अब BCCI वाइट बॉल गेम के लिए भी कप्तान बदल सकती है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल ऐलान

भारतीय टीम का शेड्यूल ऐलान हो चुका है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच का शेड्यूल ऐलान किया गया है. भारत अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां वो तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा, जिसमें आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर 2025 को मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर 2025 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), में खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर 2025 को बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर 2025 को गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। पांचवा टी20 मैच – 8 नवंबर 2025 को द गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

हार्दिक कप्तान, श्रेयस-ऋतुराज की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की बात करे तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. जिसमे एक नाम ऋतुराज गायकवाड़ का भी है जिनका टीम इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. लेकिन अचानक से उन्हें टी से बाहर किया गया अभी टी20 में देखा जाये तो ओपनिंग जोड़ी फाइनल नहीं है. ऐसे में एक बार फिर ऋतुराज बतौअर ओपनर चुने जा सकते है. वही लम्बे समय से टी20 स्क्वाड से बाहर रहे लेकिन अब उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो सकती है. कप्तानी के लिए एक बार फिर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी दी जा सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, कुलदीप यादव

ALSO READ:Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...