yashasvi jaiswal and KL Rahul

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के 4 मैचों के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. भारतीय टीम (Team India) ने अब तक खेले गये 4 मैचों में से 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को जीत नसीब हुई थी, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ था, तो इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में जीता था.

टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है, ऐसे में अब भारतीय टीम के पास इस सीरीज को बराबर करने का भारतीय टीम के पास आखिरी मौका है. टीम इंडिया इस सीरीज को 2-2 से बराबर कर सकती है, लेकिन टीम इंडिया को इसके लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरना होगा. आइए जानते हैं टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11 तीसरे टेस्ट मैच में क्या हो सकती है.

राहुल और यशस्वी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत

भारतीय टीम (Team India) के लिए पहले 3 मैचों में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी, इस दौरान केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार था, लेकिन रोहित शर्मा ने खुद के खराब आंकड़ो के बाद चौथे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी खुद लिया और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे.

रोहित शर्मा का चौथे टेस्ट मैच में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 रन बनाए तो दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. ऐसे में अब एक बार फिर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं, वहीं रोहित शर्मा फिर मिडिल ऑर्डर में नजर आयेंगे.

शुभमन गिल की वापसी तो वाशिंगटन सुंदर होंगे बाहर

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल की 5वें टेस्ट मैच से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की जगह ही वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर से ज्यादा गेंदबाजी नही कराई गई थी और वो गेंदबाजी में कुछ खास भी नही कर सके थे.

हाँ, वाशिंगटन सुंदर ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 50 रन जरुर बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में जब टीम इंडिया (Team India) को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो वो भी 45 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना सके थे, ऐसे में अगर वाशिंगटन सुंदर को बतौर बल्लेबाज ही खेलना है, तो इससे बेहतर विकल्प शुभमन गिल हो सकते हैं.

शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दिन पर अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है, तो वहीं वाशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.

सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: WTC Final Scenerio: सिडनी टेस्ट जीतकर भी WTC Final नहीं खेल पाएगी टीम इंडिया! इस वजह से टूटेगा हैट्रिक लगाने का मौका