Posted inक्रिकेट, न्यूज

मैदान पर काल का साया, बिछ जातीं लाशें, अंपायर्स की वजह से बची शुभमन और अभिषेक की जान, ऑस्ट्रेलिया में जान बचा भागे खिलाड़ी

IND vs AUS Team India Australia Gill Abhishek
मैदान पर काल का साया, बिछ जातीं लाशें, अंपायर्स की वजह से बची शुभमन और अभिषेक की जान, ऑस्ट्रेलिया में जान बचा भागे खिलाड़ी

Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज ब्रिसबेन के द गाबा में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सिर्फ 4.5 ओवरों में 52 रन ठोक दिया था. हालांकि इसी दौरान बारिश आया और मैच को रोक दिया गया, जिसके बाद मैच को दोबारा नही शुरू किया गया. 5वें मैच को रद्द कर दिया गया और टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

4.5 वें ओवर के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला अगर गलती हो जाती तो खिलाड़ियों के जान पर बन सकती थी, लेकिन अंपायर्स ने एहतियात बरता और खिलाड़ियों की जान समय रहते ही बचा लिया. आइए आपको इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Australia में बिजली कड़ने से खिलाड़ियों की जान पर आई बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच इस मैच में मिचेल मार्श ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. हालांकि थोड़े देर में ही मामला खराब हो गया.

भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे कि तभी गाबा का आसमान जोर से गरजा. आसमान में बिजली कड़ने लगी और काले बादल ने फ्लड लाइट को रोशनी को कम कर दिया. ऐसे में मौसम को विकराल होते देख फौरन खिलाड़ी को वापस जाने को कहा गया और ग्राउंड्स मैन ने जल्दी से पिच को ढका.

गाबा के आसमान में बिजली कड़ते देख किसी तरह की अनहोनी ना हो इसीलिए अम्पायर्स ने खिलाड़ियों से कहा कि वो मैदान से बाहर जाएं, पहले खिलाड़ी जाकर डग आउट में बैठ गए, लेकिन उसके बाद उन्हें अंदर ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठने को कहा.

बारिश की वजह से मैच हुआ था रद्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए इस मैच में कुछ देर के बाद ही बारिश होने लगी और बारिश इतनी तेज थी कि काफी समय तक मैच होने का इंतजार किया गया, लेकिन मैच हो नही सका और अंत में बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में नियम है कि वहां 11 बजे के बाद फ्लड लाइट्स बंद कर दी जाती है.

पहला और 5वां टी20 मैच रद्द होने की वजह से इस सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेले जा सके और इन 3 मैचों में से 1 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और 2 में भारत ने जीत हासिल की.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया से टी20 जीतने के बाद एशिया कप 2025 की ट्रॉफी चुराने वाले मोहसिन नकवी को ट्रोल कर गए सूर्यकुमार यादव

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...