भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहाँ पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए अब फाइनल तैयारी हो चुकी है. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में टेस्ट मैच खेला जायेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप फाइनल के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है. भारत के लिए अब WTC का फाइनल अब दूर नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अब यहां से कोई गलती है करना चाहेगी.
ध्रुव-देवदत्त बाहर, बुमराह उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक बार फिर कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. हालाँकि अब रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना पक्का है. लेकिन वह टीम के लिए ओपनिंग करते नहीं नजर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मिली जीत के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित ही होंगे. उनके आने के बाद जसप्रीत बुमराह एक बार फिर उपकप्तान ही होंगे.
वही पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ध्रुव जुरेल और देवदत्त का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पक्का हो चुका है. अगर शुभमन गिल चोट से वापसी करते है तो ध्रुव जुरेल को बाहर होना होगा वही देवदत्त की बल्लेबाजी देखते हुए टीम से बाहर करना तय है.
500 विकेट लेने वाले गेंदबाज की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की एंट्री के अलावा कुछ और बदलाव हो सकते है. जिसमे सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है गेंदबाजी में. एडिलेड के मैदान में डे-नाईट टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेली जायेगी. पिंक गेंद से स्पिन के लिए बड़ा मददगार भी साबित होता देखा गया. ऐसे में भारतीय टीम के सबसे घातक स्पिन जो 500 से अधिक विकेट ले चुके है उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. इसके साथ ही वह बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा