भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के बाद अब यह खूंखार खिलाड़ी पूरे सीरीज से हुआ बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल पायेगा एक मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024) खेलेगी, इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले या दूसरे टेस्ट में से एक टेस्ट मैच न खेलने का फैसला किया है, हालांकि अभी तक इस पर रोहित शर्मा या फिर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नही आया है.

रोहित शर्मा के बाहर होने की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से भी एक बुरी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर संदेह बना हुआ है.

IND vs AUS: कैमरून ग्रीन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले कैमरून ग्रीन को लेकर बुरी खबर आ रही है. कैमरून ग्रीन पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से चोटिल हैं और अब सर्जरी ही उनके पास आखिरी विकल्प बचा है, जब तक वो अपनी सर्जरी नहीं कराते हैं, तब तक वो अच्छे तरह से प्रदर्शन नही कर सकते हैं.

ऐसे में वो जल्द ही अपने पीठ की सर्जरी करा सकते हैं और लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. कैमरून ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से ही पीठ की परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन अब उनके पास पीठ की सर्जरी के अलावा कोई और रास्ता नही बचा है. ऐसे में इस मैच विनर खिलाड़ी का भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है.

हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल और हाई परफॉरमेंस टीम अपने इस आलराउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन और चोट पर नजर बनाए हुए है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ी हुई मुसीबत

ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) अभी पिछले ही महीने इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली है. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेले, लेकिन उसके बाद वो पीठ की चोट की वजह से बाहर हो गये. कैमरून ग्रीन इस चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे.

उसके बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल और हाई परफॉरमेंस टीम उनकी  चोट पर नजर बनाए हुए है और बिना सर्जरी के ही इसे ठीक करने में लगी हुई है, लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है और अब उन्हें सर्जरी कराना ही पड़ेगा, लेकिन सर्जरी कराने का मतलब है कि उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ेगा.

अगर कैमरून ग्रीन इस सीरीज से बाहर होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में कैमरून ग्रीन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, अगर वो बाहर होते हैं, तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना पड़ेगा, ऐसे में फिर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को स्मिथ की जगह दूसरे नये ओपनर बल्लेबाज की तलाश होगी.

ALSO READ: IND vs SA: संजू सैमसन बाहर, ईशान की वापसी, शशांक सिंह को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल