IND VS AUS: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद भारतीय टीम ने अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। जिसे क्रिकेट के फैंस भी काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ लाल गेंद के क्रिकेट के बाद भारतीय टीम जल्द ही वनडे क्रिकेट भी खेलती हुई दिखाई देने वाली है। जिसकी शुरुआत IND VS AUS के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जहां कुछ खिलाड़ियों की वापसी दर्ज होती हुई दिखाई दे रही है । किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह लिए डालते हैं एक नजर।
IND VS AUS के विरुद्ध रोहित की कप्तानी
IND VS AUS अक्टूबर के महीने से शुरू हो रही है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई एक बार फिर से वनडे क्रिकेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पर भरोसा जताने वाली है। टेस्ट और t20 से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। जिसको देखते हुए बीसीसीआई एक बार फिर से रोहित शर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें ही टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती हैं। हालांकि शुभमन गिल को भविष्य में टीम के कप्तान के तौर पर देखा जायेगा.
भारतीय टीम में जगह बनाएंगे यह खिलाड़ी
रोहित शर्मा के अलावा बात अगर अन्य खिलाड़ियों की करें तो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में अपनी वापसी दर्ज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दे की शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। हालांकि उसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीसीसीआई शमी की वापसी कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह भी भारतीय गेंदबाजी टीम का हिस्सा रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों की मजबूत गेंदबाजी भारत की जीत में बड़ी भूमिका भी निभैगी।
रविंद्र जडेजा और चहल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी के अलावा रविंद्र जडेजा और चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है। बता दे की जडेजा और चल दोनों ही शानदार खिलाड़ी है। हालांकि चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीसीसीआई इस खिलाड़ी को मौका देने का मन बना रही है।
IND VS AUS वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव