Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अभी मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके बाद जब भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 164 रन ही बना सकी है. इस टेस्ट में भारतीय टीम लगभग पिछड़ चुकी है.
भारतीय टीम (Team India) को अगर इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस से भी बाहर हो जायेगी. आइए जानते हैं पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की Team India से छुट्टी तय
भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल खराब रहा है. भारतीय कप्तान ने पिछले 14 पारियों में सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगाया है और यही वजह है कि अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर रहे हैं, प्लेइंग 11 में उन्हें मौका सिर्फ उनके कप्तान होने की वजह से मिल रहा है.
वहीं मोहम्मद सिराज का भी यही हाल है, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन पिछले 3 टेस्ट सीरीज से कुछ खास नही रहा है. मोहम्मद सिराज ने पिछले 3 सीरीज से पूरी तरह से निराश किया है और अब चयनकर्ता उनकी जगह किसी और को मौका देना चाहेंगे. ऐसे में 5वें और आखिरी टेस्ट मैच से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
देवदत्त पड्डीकल और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना तय
भारतीय टीम (Team India) से अगर रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है, तो उनकी जगह उनके तरह ही 2 खिलाडियों की जरूरत होगी, जो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में उनकी जगह ले सकें. ऐसे में अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं, तो उनकी जगह देवदत्त पड्डीकल की टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में एक बार फिर वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा ने खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट करने के लिए केएल राहुल का डिमोशन किया और उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई, जहां वो सिर्फ 24 रन ही बना सके, ऐसे में रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद केएल राहुल एक बार फिर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे, तो रोहित शर्मा की जगह नंबर 3 पर देवदत्त पड्डीकल बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
बात अगर मोहम्मद सिराज की करें तो उन्हें बाहर किए जाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा की टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में वापसी होगी, मोहम्मद सिराज ने जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह से निराश किया है, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में बेहद शानदार रहा था.
5वें टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप