IND vs AUS TEAM INDIA BCCI MUKESH YASH AND NAVDEEP

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, तो वहीं इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच का 3 दिन का खेल खेला जा चूका है और पहली पारी के बाद टीम इंडिया (Team India) 394 रनों से पीछे है. भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी है.

तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इन तीनो को भारत भेज दिया है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

IND vs AUS: इन 3 खिलाड़ियों को BCCI ने भेजा वापस

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था, इसके साथ ही 3 खिलाड़ियों को बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में जगह दी गई है. रिजर्व खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal), मुकेश कुमार और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में शामिल किया गया था. इन तीनो खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अब बाहर करने का फैसला किया है. इसके साथ ही इन तीनो को बाहर भेज दिया गया है.

बीसीसीआई ने ये फैसला 21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) को लेकर लिया है. अब ये तीनो ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे, क्योंकि इन खिलाड़ियों को बाकी 3 मैचों में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भेजा था.

IND vs AUS: मुकेश कुमार और नवदीप सैनी जल्द लौटेंगे भारत

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और नवदीप सैनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023-25 के पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज टीम इंडिया ए के लिए खेला था. ये दोनों ही मैच अनऑफिसियल टेस्ट मैच थे. इन दोनों ही गेंदबाजों ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की थी, इसी वजह से इन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया था. नवदीप सैनी उसी समय से भारत के लिए नेट में गेंदबाजी कर रहे हैं.

अब ये दोनों ही खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारत लौटने वाले हैं. मुकेश कुमार जहां बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे तो नवदीप सैनी दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके अलावा यश दयाल पहले से ही भारत लौट चुके हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

ALSO READ: IND vs AUS: शमी, रहाणे और पुजारा की एंट्री, मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव, सीरीज जीतने के लिए गंभीर का मास्टर प्लान